CG Crime : नशीली टैबलेट बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 250 नग टैबलेट बरामद भी की
CG Crime : नशीली टैबलेट बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 250 नग टैबलेट बरामद भी की

रायपुर | CG Crime : पुलिस ने नशीली टैबलेट बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पहाड़ी तालाब सुलभ शौचालय के पास एक व्यक्ति नशीली टैबलेट बेचने की फिराक में है। बताया गया कि व्यक्ति की उम्र लगभग 25-26 वर्ष है, उसने चॉकलेटी रंग की टी-शर्ट और काली जींस पहन रखी है और अपने पास NITRAZEPAM TABLETS IP (Nitrosun 10) की 25 स्ट्रीप (प्रत्येक स्ट्रीप में 10 टैबलेट, कुल 250 टैबलेट) रखे हुए हैं, जिनकी कीमत 1,775 रुपये आंकी गई है, जबकि वह इन्हें 1,000 रुपये में बेचने की कोशिश कर रहा था। CG Crime
सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मुखबिर के बताए हुलिए के अनुसार व्यक्ति की पहचान की गई, लेकिन पुलिस को देखते ही वह भागने की कोशिश करने लगा। हालांकि, पुलिस की तत्परता से उसे तुरंत पकड़ लिया गया। CG Crime
READ MORE: CG BREAKING : देर रात नवा रायपुर में ड्रंक एंड ड्राइव पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 23 वाहन जब्त…लाइसेंस निलंबन की तैयारी
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से प्रतिबंधित नशीली टैबलेट बरामद की गई। आरोपी को विधि अनुसार दिनांक 23.02.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। CG Crime
गिरफ्तार आरोपी-
एकांश त्रिपाठी, पिता संतोष त्रिपाठी, उम्र 27 वर्ष, निवासी- सेक्टर 3, गली नंबर-3 प्रोफेसर कॉलोनी, थाना पुरानी बस्ती, जिला रायपुर। CG Crime