Chhattisgarh

CG News : राजस्व पखवाड़ा और सुशासन तिहार को लेकर एसडीएम ने ली बैठक, तैयारियों पर दिया जोर

CG News : SDM held a meeting regarding Revenue Fortnight and Good Governance Festival, emphasised on preparations

रामकुमार भारद्वाज, फरसगांव | CG News : राज्य शासन के निर्देशानुसार राजस्व पखवाड़ा एवं सुशासन तिहार-2025 को लेकर फरसगांव अनुविभाग के समस्त मैदानी विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को आज फरसगांव अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अश्वन कुमार पुसाम के द्वारा अनुभाग स्तरीय बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

CG News बैठक के दौरान फरसगांव एसडीएम आश्वन कुमार पुसाम ने अधिकारियों को राजस्व कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने और प्रक्रियाओं को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम जनता को त्वरित और सुचारू सेवाएं प्रदान करने के लिए सभी कार्यों का समयबद्ध निपटारा आवश्यक है, साथ ही उन्होंने आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर राजस्व मामलों को सरल और प्रभावी बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

उन्होंने सीमांकन कार्यों में तेजी लाने, नक्शा बटांकन में सटीकता सुनिश्चित करने और अभिलेखों की त्रुटिरहित प्रविष्टि करने के निर्देश दिए। किसानों की रजिस्ट्रियों को समय पर पूर्ण करने पर भी विशेष जोर दिया गया। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में राजस्व पखवाड़ा तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा जिसमें पहला चरण 07 से 21 अप्रैल तक, दूसरा चरण 13 से 27 मई तक और तीसरा चरण 16 से 30 जून तक चलेगा। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे राजस्व पखवाड़ा के तहत लंबित मामलों का शीघ्र निपटान सुनिश्चित करें। CG News 

READ MORE : BREAKING NEWS : अचानक भरभराकर गिरीं 4 दुकान, कई लोगों के दबे होने की आशंका…रेस्क्यू जारी

CG News बैठक में आगे राज्य में सरकार द्वारा सुशासन तिहार 2025 मनाया जाएगा। यह आयोजन तीन चरणों में होगा। पहले चरण में 8 से 11 अप्रैल तक लोगों से आवेदन लिए जाएंगे। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरे एवं अंतिम चरण में 5 मई से 31 मई के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस तिहार को सुव्यवस्थित और प्रभावी बनाने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं एवं एक पोर्टल बनाया जा रहा है।

बैठक के दौरान फरसगांव नायब तहसीलदार निधि नेताम, राजस्व निरीक्षक गुमान सिंह दीवान ,समस्त हल्का पटवारी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी शेषमणि पांडे, समस्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, समस्त रोजगार सहायक ,समस्त पशु चिकित्सा क्षेत्रीय अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग के बीआरसी अशोक मरकाम व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी सहित समस्त विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। CG News 

READ MORE : BREAKING NEWS : होटल-ढाबों पर पुलिस रेड के दौरान सेक्स वर्कर नहीं किए जाएंगे अरेस्ट, सभी जिलों के SP को सख्त निर्देश

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button