CG News : स्कूली छात्रों से रसोई में काम करवाया, वीडियो हुआ वायरल, प्रधान पाठक निलंबित

बलरामपुर । CG News : शासकीय कन्या विद्यालय रामानुजगंज के प्रधान पाठक पर निलंबन का गाज गिरा है. दरअसल प्रधान पाठक पर छात्रों से मध्यांह भोजन बनवाने का आरोप लगा है. मामले ने तब तूल पकड़ा जब विद्यालय के छात्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर मध्यांह भोजन बनाते हुए वायरल हो गया.
Read More : CG News : छत्तीसगढ़ बनेगा निरामय, विकसित प्रदेश के रूप में स्वास्थ्य सेवाओं का होगा अहम योगदान
CG News : जिसमें वे स्कूल की रसोई में खाना बना रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद छात्रों के माता-पिता प्रधान पाठक व स्कूल प्रबंधन पर नाराज होने लगे और इस संबंध की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से कर दी. जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी डीएन मिश्रा ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए जांच कराई.
Read More : CG News : सभी केंद्रों में धान उठाव प्रक्रिया जल्द, सरकार और मिलर्स में बनी सहमति
CG News : जिसमें पाया गया कि प्रधान पाठक द्वारा मध्यांह भोजन के संचालन में मनमानी की गई और विद्यार्थियों से भोजन बनाने का कार्य करवाया गया. जांच प्रतिवेदन में प्रमाणित पाया गया कि प्रधान पाठक ने विद्यार्थियों से रसोई में काम करवाया है.
Read More : CG Politics: कांग्रेस करेगी एक दिवसीय प्रदर्शन, धान खरीदी पर सियासत, बैज ने कही ये बात, जवाब में क्या बोले मंत्री
CG News : जो नियम विरूद्ध है. इसी के साथ कार्रवाई करते हुए प्रधान पाठक को तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया गया है. निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुसमी, जिला-बलरापुर-रामानुजगंज कार्यालय में निर्धारित किया गया है.