ChhattisgarhPolitical
CG News : डौण्डीलोहरा के ग्राम पंचायत सूरेगांव में होगा पुर्नमतदान, जानें क्यों आई ऐसी नौबत…
CG News : बालोद जिला के विकासखण्ड डौण्डीलोहरा के ग्राम पंचायत सूरेगांव में होगा पुर्नमतदान

रायपुर। CG News : बालोद जिला के विकासखण्ड डौण्डीलोहरा में ग्राम पंचायत सुरेगांव के वार्ड क्रमांक 08 में पुर्नमतदान होगा। दरअसल यहां प्रतीक आबंटन संबंधी त्रुटि हो जाने के कारण अभ्यर्थियों को गलत प्रतीक चिन्ह आबंटित हो गये। जिसके कारण दो अभ्यर्थी के मतपत्र में एक-दुसरे के प्रतीक मुद्रित हो गये। इस कारण से ग्राम पंचायत सुरेगांव के वार्ड क्रमांक 8 के लिए पंच पद हेतु दिनांक 17 फरवरी 2025 को संपन्न हुआ मतदान अमान्य हो गया।
Read More : CG NEWS : 10 साल के नाती के साथ रिश्ते के नाना ने किया दुष्कर्म, आरोपी नाना गिरफ्तार
राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर ग्राम पंचायत सुरेगांव के वार्ड क्रमांक 8 के पंच पद के लिए दिनांक 17 फरवरी 2025 को हुए मतदान को शुन्य घोषित करते हुए मतदान की नई तारीख दिनांक 23 फरवरी 2025 निर्धारित की है।