CG News : सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला रविशंकर ने CGPSC में किया टॉप, प्राइवेट नौकरी से की करियर की शुरूआत

बलौदाबाजार, CG News : सफलता का कोई पैमाना नहीं होता. जिस हासिल करने के लिए जुनून हो तो बाकी चीजें पीछे रह जाती है. ऐसे अनेक उदाहरण है कि सफलता पाने के लिए संघर्षरत रहने वाले अनेक लोगों ने फर्श से अर्श को छुआ है. जिला बलौदाबाजार बैंकुं ठपुर रविशंकर ने भी कुछ इसी तरह के संघर्षो के बाद बड़ी सफलता पाई है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के परिणामों में बलौदाबाजार के रविशंकर वर्मा ने शानदार सफलता हासिल की और पूरे राज्य में टॉप रहा. रविशंकर वर्मा का प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूल से प्रारंभ हुआ.
Read More : CG BREAKING: युवक की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, इलाके में सनसनी… CG News
CG News : बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लॉक ग्राम कोसमंदी गांव के रहने वाले रविशंकर के पिता एक किसान हैं. मॉ ग्रहस्थ सम्हालती हैं. उनके परिवार में उनके दो भाई हैं. जिनमें एक भाई प्राइवेट जॉब करता है. रविशंकर ने कक्षा आठवीं तक गांव के सरकारी स्कूल पढ़ाई किया इसके बाद रायपुर के कालीबाड़ी में कक्षा 9वीं से 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद रायपुर से ही इलेक्ट्रोनिक्स ब्रांच में बीटेक की डिग्री हासिल की.
पढ़ाई के बाद नौकरी के जद्दोजहद शुरू हुई. वर्ष 2०12 में इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने के बाद रविशंकर वर्मा ने प्राइवेट सेक्टर में नौकरी शुरू की. परन्तु उन्हें तो कुछ बड़ा करना था. इसलिए प्राइवेट जॉब करते हुए भी आगे की तैयारियां करते रहे. प्राइवेट जॉव से वे संतुष्ट नहीं थे.
Read More : CG News : एंबुलेंस में नहीं था ऑक्सीजन, मॉं सहित दो जुड़वा बच्चों की मौत
CG News : अंतत: वर्ष 2०17 में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की तैयारी करने का निर्णय लिया. इससे पहले वे 2०21 में उन्हें रोजगार अधिकारी के रूप में सफलता मिली और वे वर्तमान में बैकुंठपुर में रोजगार अधिकारी के पद पर कार्य कर रहे हैं. रविशंकर वर्मा की यह सफलता इस क्षेत्र मेें प्रयासरत लोगों के लिए प्रेरणा है. अथक प्रयास और लगन के दम पर सफलता किस तरह हासिल की जाती है.
यह रविशंकर ने बतौर उदाहरण के रूप में उभरे हैं. जिससे नए विद्याथियों को सीखने की आवश्यकता है. किसी चीज को पाने लक्ष्य निर्धारित कर उसके लिए निरंतर प्रयास करने पर व्यक्ति को सफलता अवश्य ही मिलती है और यह रविशंकर ने बकायदा करके दिखाया है.
Read More : CG News : लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही महिला का मिला शव, हुआ बड़ा खुलासा
CG News : रविशंकर वर्मा अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और संघर्ष को देते हैं. रविशंकर का कहना है कि यह केवल एक परीक्षा का परिणाम नहीं है बल्कि यह उसके सपनों की ओर एक कदम और बढऩे की कहानी है. रविशंकर कहते हैं कि किसी भी कठिनाई से घबराए बिना अगर आप पूरी मेहतन और ईमानदारी के साथ काम करते हैं
तो सफलता आपके कदमों में होगी यह तय है. रविशंकर दूसरों के लिए प्रेरणा तो बने ही इसके साथ ही वे दूसरे को इस क्षेत्र में संघर्ष रह रहे लोगों को अपनी ओर से किसी भी प्रकार सजेशन देने के लिए वे तैयार हैं. रविशंकर मानता है कि किसी को प्रेरित करना भी जीवन के अच्छे कर्मों में से एक है.