CG NEWS : पुलिस ने दूसरे दिन मनाई होली, मीडियाकर्मी व नगरवासी भी हुए शामिल
CG NEWS : पुलिस ने दूसरे दिन मनाई होली, मीडियाकर्मी व नगरवासी भी हुए शामिल

CG NEWS : रामकुमार भारद्वाज/फरसगांव :- थाना क्षेत्र के लोगों की शांतिप्रिय तरीके से होली त्यौहार निपटने के बाद दूसरे दिन 15 मार्च को फरसगांव थाने में पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने जमकर होली खेली । आम जनता अपने पर्व और त्योहार खुशी और सुरक्षा के बीच मना सके इसके लिए पुलिस बहुत बड़ी कुर्बानी देते हैं। जिस वक्त पूरा देश होली के रंग में डूबा हुआ था उस वक्त भी पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात थे ।
CG NEWS : अपने परिवार से दूर अपनी जिम्मेदारी पर डटे जवान और अधिकारी हर वर्ष होली पर होली नहीं खेल पाते लेकिन इसकी कसर अगले दिन पूरी की जाती है । हर वर्ष की तरह इस बार भी होली के दूसरे दिन यानी शनिवार15 मार्च को पुलिस थाना फरसगांव में सारे जवान और अधिकारी इकट्ठा हुए और जमकर सुखी होली खेली। आज सभी वर्दीधारी सादे कपड़ों में और रंगों से सराबोर होते नजर आए ।
CG NEWS : फरसगांव पुलिस थाना में जवानों के द्वारा होली खेलने का गजब उत्साह नजर आया । एक दूसरे पर रंग गुलाल लगाने के साथ मुंह मीठा भी कराया गया । पुलिस जवानों की इस होली में मीडिया कर्मी और नगरवासी भी शामिल हुए । एक दूसरे को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई । पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा नगरवासी भी थाने पहुंचकर पुलिस होली कार्यक्रम में शामिल हुए ।
CG NEWS : पुलिस होली कार्यक्रम के दौरान फरसगांव थाना प्रभारी संजय सिंदे, एएसआई पीताम्बर कठार हेड कांस्टेबल सलीम तिग्गा, जयश्री, मरकाम, साहू, मंडावी, मीडियाकर्मी भरत भारद्वाज, कुलजोत सिंह संधु, विजय साहू सहित पुलिसकर्मी और नगरवासी मौजूद रहे ।