CG NEWS : मत पत्र से पंच प्रत्याशी का नाम और चुनाव चिन्ह गायब, मतदान हुआ स्थगित, जानिए कब होगा फिर चुनाव
CG NEWS : मत पत्र से पंच प्रत्याशी का नाम और चुनाव चिन्ह गायब, मतदान हुआ स्थगित, जानिए कब होगा फिर चुनाव

CG NEWS : कोण्डागांव/रामकुमार भारद्वाज : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के द्वितीय चरण में गुरुवार को कोंडागांव जिले के जनपद पंचायत फरसगांव और जनपद पंचायत माकड़ी में मतदान हुआ। फरसगांव क्षेत्र में दूसरे चरण के मतदान के दौरान बड़ी लापरवाही देखने को मिली। फरसगांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोटपाड़ में वार्ड क्रमांक02 के पंच चुनाव के मत पत्र में बड़ी त्रुटि सामने आई है।
Read More : CG NEWS : सातों दिन चौबीसों घंटे अब खुलेगी दुकानें, शराब दुकान पर नहीं होगा लागू नियम
CG NEWS : जहां वार्ड क्रमांक 02 प्रत्याशी के मत पत्र में वार्ड पंच के प्रत्याशी का नाम और चिन्ह का प्रकाशन नहीं हुआ। ग्राम पंचायत कोटपाड़ के मतदान केंद्र प्राथमिक शाला भवन के केंद्र क्रमांक 01 में मतदान चल रहा था। जब प्रत्याशी खुद मतदान करने पहुंचे तो उसने देखा कि उसका नाम मत पत्र में नहीं था और न ही चुनाव चिन्ह था। जबकि केंद्र के बाहर चिपकाए गए नकली सूची में प्रत्याशी का नाम और चिन्ह था। प्रत्याशी ने इसकी जानकारी उपस्थित प्रभारी को दी। जिसके बाद उप जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर वार्ड 02 के पंच चुनाव को स्थगित कर दिया गया है।