Viral News : नशे में धुत ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक पर घुसाई कार, चिल्लाते रहे लोग…फिर जो हुआ…
Viral News : नशे में धुत ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक पर घुसाई कार, चिल्लाते रहे लोग...फिर जो हुआ...

नई दिल्ली | Viral News : कर्नाटक के टेकल रेलवे स्टेशन पर एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जब नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी कार को रेलवे स्टेशन परिसर में घुसा दिया। लेकिन यह सिर्फ यहीं तक नहीं रुका, उसने कार को प्लेटफॉर्म पर चढ़ा दिया और फिर सीधे रेलवे ट्रैक पर घुसा दी। Viral News
खुशनसीबी रही कि जब कार रेलवे ट्रैक पर फंसी, उस वक्त ट्रेन सेवाएं बंद थीं, जिससे बड़ा हादसा टल गया। कार को ट्रैक से बाहर निकालने के लिए क्रेन का सहारा लिया गया। बताया जा रहा है कि राकेश नाम का शख्स अपनी मारुति स्विफ्ट डिजायर में था और वह अत्यधिक शराब पी चुका था, जिसके कारण उसे होश नहीं था। नशे में होने के कारण उसने कार का संतुलन खो दिया और वह सीधे रेलवे प्लेटफॉर्म तक पहुंच गई। Viral News
READ MORE: UP Warriorz : UP Warriorz ने चिनेल हेनरी को शामिल किया, RCB ने गार्थ और ग्राहम को अपनी टीम में जोड़ा
इसके बाद उसकी कार रेलवे ट्रैक पर फंस गई, और जैसे ही यह घटना हुई, आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और रेलवे अधिकारियों को सूचित किया। Viral News
READ MORE: Abhishek Sharma : अभिषेक शर्मा की बेमिसाल बल्लेबाजी ने हर किसी को किया हैरान, महज 54 गेंदों में 135 रन बनाकर स्कोर बनाने का तोड़ा रिकॉर्ड
रेलवे प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए जेसीबी बुलडोजर मंगवाया और कार को ट्रैक से हटा लिया। इस दौरान कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन चालक को गंभीर चोटें नहीं आईं। Viral News
READ MORE: actor prabhas : प्रभास ने ‘कन्नप्पा’ में दिव्य रक्षक रुद्र की भूमिका का पहला लुक किया जारी!, 25 अप्रैल को मचाएगा धमाल
पुलिस ने राकेश को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। उसका मेडिकल टेस्ट कराया गया, जिसमें यह पुष्टि हुई कि वह शराब के नशे में था। सबसे राहत की बात यह रही कि उस वक्त कोई ट्रेन ट्रैक पर नहीं आ रही थी, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। Viral News