Chhattisgarh

CG NEWS : अब जमीन खरीदो बिना डर के: छत्तीसगढ़ में लागू हुए 10 धांसू सुधार, बिचौलिया और फर्जीवाड़ा खत्म

CG NEWS : Now buy land without fear: 10 amazing reforms implemented in Chhattisgarh, middlemen and fraud ended

रायपुर । CG NEWS : छत्तीसगढ़ सरकार ने जमीन खरीद-फरोख्त और रजिस्ट्री से जुड़ी प्रक्रिया में ऐतिहासिक बदलाव कर दिया है। अब राज्य में जमीन रजिस्ट्री के सिस्टम में 10 बड़े सुधार लागू किए गए हैं, जिससे आम लोगों को अब धोखाधड़ी से बचाने के साथ ही रजिस्ट्री प्रक्रिया को आसान, पारदर्शी और हाईटेक बनाया जाएगा।

पंजीयन मंत्री ओपी चौधरी ने सोमवार को इन बदलावों की घोषणा करते हुए कहा कि अब हर नागरिक को ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक व्यवस्था मिलेगी।

READ MORE : CG News : छत्तीसगढ़ में अब अनिवार्य हुई HSRP नंबर प्लेट, आवेदन सिर्फ विभागीय वेबसाइट से करें – बिचौलियों से रहें सावधान

जानिए कौन-कौन से धांसू बदलाव किए गए हैं:

1. आधार लिंक सुविधा
अब प्रॉपर्टी रजिस्ट्री के दौरान खरीदार और विक्रेता की पहचान बायोमैट्रिक सिस्टम से आधार से वेरिफाई की जाएगी। नकली दस्तावेजों और फर्जी रजिस्ट्रेशन पर लगेगी लगाम।

2. ऑनलाइन सर्च और डाउनलोड
कोई भी व्यक्ति अब ऑनलाइन खसरा नंबर से पूर्व की रजिस्ट्रियों की जानकारी सर्च कर सकेगा और उसकी प्रति डाउनलोड कर पाएगा – बिना दफ्तर के चक्कर लगाए।

3. भारमुक्त प्रमाण पत्र
प्रॉपर्टी खरीदने से पहले आप जान सकेंगे कि जमीन पर कोई कर्ज या बंधक तो नहीं। ऑनलाइन भारमुक्त प्रमाण पत्र मिलेगा, जिससे धोखाधड़ी से बचाव होगा।

READ MORE : CG News : छत्तीसगढ़ में अब अनिवार्य हुई HSRP नंबर प्लेट, आवेदन सिर्फ विभागीय वेबसाइट से करें – बिचौलियों से रहें सावधान

4. एकीकृत कैशलेस भुगतान सुविधा
अब नकद भुगतान का झंझट खत्म! रजिस्ट्रेशन फीस और स्टांप ड्यूटी अब कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के जरिए एक साथ ऑनलाइन भरी जा सकेगी।

5. व्हाट्सएप मैसेज सर्विस
रजिस्ट्रेशन से जुड़ी हर अपडेट — स्लॉट बुकिंग से लेकर रजिस्ट्रेशन पूरा होने तक — व्हाट्सएप पर तुरंत मिलती रहेगी।

6. डिजीलॉकर इंटीग्रेशन
रजिस्ट्री डॉक्युमेंट अब डिजीलॉकर में सीधे सेव होंगे। सरकारी कामकाज या बैंकिंग में डॉक्युमेंट्स की हार्ड कॉपी ढोने की झंझट खत्म।

READ MORE : CG News : छत्तीसगढ़ में अब अनिवार्य हुई HSRP नंबर प्लेट, आवेदन सिर्फ विभागीय वेबसाइट से करें – बिचौलियों से रहें सावधान

7. ऑटो डीड जनरेशन
अब अलग-अलग एजेंट्स के चक्कर नहीं लगाने होंगे। ऑनलाइन प्रक्रिया के दौरान खुद-ब-खुद डीड (विलेख) तैयार होगी और सीधे सबमिट हो जाएगी।

8. डिजीडॉक सुविधा
अब शपथ पत्र, अनुबंध पत्र जैसे दस्तावेज भी आसानी से डिजिटल स्टाम्प के साथ ऑनलाइन बनाए जा सकेंगे।

9. घर बैठे रजिस्ट्री
अब दस्तावेज तैयार करने से लेकर रजिस्ट्री कराने तक की पूरी प्रक्रिया घर बैठे ऑनलाइन होगी। पूरी प्रक्रिया पेपरलेस और पारदर्शी।

10. स्वतः नामांतरण सुविधा
रजिस्ट्री के तुरंत बाद संपत्ति का नामांतरण भी अपने आप राजस्व रिकॉर्ड में हो जाएगा। अब महीनों तक तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

READ MORE : CG News : छत्तीसगढ़ में अब अनिवार्य हुई HSRP नंबर प्लेट, आवेदन सिर्फ विभागीय वेबसाइट से करें – बिचौलियों से रहें सावधान

छत्तीसगढ़ अब देश के उन गिने-चुने राज्यों में शामिल हो गया है जहां नामांतरण भी पंजीयन के साथ स्वतः होता है — जैसे आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु।

तो अगर आप भी छत्तीसगढ़ में प्रॉपर्टी लेने का सोच रहे हैं, तो अब बेफिक्र हो जाइए — आपका सपना होगा अब पूरी तरह सुरक्षित!

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button