CG News : ग्राम पंचायत सिरर्वे के नव निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों ने ली शपथ ग्रहण सम्मान समारोह
CG News : ग्राम पंचायत सिरर्वे के नव निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों ने ली शपथ ग्रहण सम्मान समारोह

CG News : अजय नेताम/तिल्दा नेवरा : रायपुर जिला के तिल्दा जनपद अंतर्गत समीप ग्राम पंचायत सिरर्वे में 3 मार्च 2025 दिन सोमवार को पंचायत भवन में नव निर्वाचित सरपंच और पंचो को शिक्षक सतीष साहू व सचिव कुसुम वर्मा द्वारा शपथ ग्रहण दिलाया गया व स्वागत सम्मान किया । शपथ ग्रहण सम्मान समारोह में ग्राम पंचायत के सरपंच ताकेश्वर बंजारे ने कहां की उनकी पहली प्राथमिकता गांव की छोटी सी छोटी समस्या का विकास कराना पहला उद्देश्य है। व शासन की योजनाओं का हितग्राहियो का लाभ दिलाना शपथ ग्रहण शुभारंभ के पहले माँ सरस्वती की विधिवत् पुजा अर्चना कर दीप प्रज्जवलित कर माल्यापर्ण कर तत्पश्चात अतिथियों जन प्रतिनिधियों का स्वागत तिलक लगाकर एवं पुष्प माला से स्वागत किए गए ।
CG News : वार्ड क्रमांक 1 से श्री मती शारदा धीवर /वार्ड क्रमांक 2 से तुकेश्वर धीवर / वार्ड क्रमांक 3 से श्री मती धनेश्वरी राय / वार्ड क्रमांक 4 से श्री मती सुमन वर्मा / वार्ड क्रमांक 5 से श्री मती सोनिया पोर्ते / वार्ड क्रमांक 6 से श्री मती राधिका पोर्ते / वार्ड क्रमांक 7 से राम सनेही पोर्ते / वार्ड क्रमांक 8 से शिवरात्री ढीमर / वार्ड क्रमांक 9 से ललित विश्वकर्मा / वार्ड क्रमांक 10 से राम प्रसाद राम धुव्र / ने शपथ ग्रहण किये । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सरपंच श्री मति विद्या अनिल वर्मा / खोरबाहरा वर्मा / राजु वर्मा / भिखु बंजारे / द्वारिका वर्मा / जितु बंजारे / नितिन पोर्ते / एवं गांव के गणमान्य नागरिक व महिलाओं की भी उपस्थिति थी ।