CG News : नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को दिया अंजाम, ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, शव के पास फेका पर्चा
CG News : नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को दिया अंजाम, ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, शव के पास फेका पर्चा

बीजापुर। CG News : एक बार फिर नक्सलियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया हैं। दरअसल, बीजापुर में सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए नक्सलियों ने ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने पहले ग्रामीण को उसके घर से अगवा किया, फिर गला घोंटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई।
Read More : CG News : उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी में विकास कार्यों का किया भूमिपूजन, वार्डवासियों की समस्याएं भी सुनी
दरअसल, ये पूरा मामला बीजापुर के थाना मिरतुर के ग्राम हल्लूर का है। 16 जनवरी को माओवादियों के द्वारा ग्राम हल्लूर निवासी ग्रामीण कुक्कू हपका 48 वर्ष का अपहरण कर लिया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने शव के पास पर्चा भी देखा है।
मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने गुरूवार की शाम घटना को अंजाम दिया। नक्सलियों ने मृतक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या करने की बात कबूल की है। फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।