ChhattisgarhCrime

CG NEWS : उधार पैसे नहीं दिए तो कर दी हत्या, बुजुर्ग दुकानदार की जान लेने वाला नौकर गिरफ्तार

CG NEWS : Murder for not paying the loan amount, servant who killed the elderly shopkeeper arrested

रायगढ़। CG NEWS : रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में हुई बुजुर्ग दुकानदार की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसी के नौकर ने की थी, जो उधार पैसे नहीं मिलने से नाराज़ था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

READ MORE : नए कपड़ों की जिद में टूटी जिंदगी : नाराज होकर कर ली आत्महत्या : CG NEWS : नए कपड़ों की जिद में टूटी जिंदगी : नाराज होकर कर ली आत्महत्या

CG NEWS पुलिस के मुताबिक, मृतक सुखेन शर्मा (70) पिछले कई वर्षों से मोहनपुर गांव में अकेले रहकर दुकान चला रहे थे। 14 अप्रैल की सुबह उनका खून से लथपथ शव घर के अंदर मिला। सूचना उनके छोटे भाई रामनिवास शर्मा (58) ने पुलिस को दी।

READ MORE :  IPL 2025 Match Fixing : IPL 2025 पर मैच फिक्सिंग का खतरा! BCCI ने खिलाड़ियों और टीमों को दी बड़ी चेतावनी, इस बिजनेसमैन पर सख्त नजर…

CG NEWS शव की स्थिति और शरीर पर चोटों के निशान से साफ था कि हत्या बेहद बेरहमी से की गई है। जांच के दौरान पुलिस को सुखेन शर्मा का नौकर संतुराम यादव संदिग्ध लगा, जो घटना के बाद से ही लापता था। उसे हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

CG NEWS पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने 13 अप्रैल को अपने मालिक से 800 रुपये उधार मांगे थे, लेकिन पैसे न मिलने पर वह नाराज़ हो गया। रात में वह चुपके से घर में घुसा और बांस के डंडे व हाथ-मुक्कों से हमला कर बुजुर्ग की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने घर में रखे लगभग 40 हजार रुपये चुरा लिए और फरार हो गया।

READ MORE :  BREAKING NEWS : पटरी के पास मिला ट्रॉली बैग, खोला तो मिली महिला की लाश…सिर पॉलीथिन में लपटे और हाथ-पैर…

CG NEWS पुलिस ने आरोपी संतुराम यादव (25), निवासी मोहनपुर, के खिलाफ लूट और हत्या का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 27,500 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा और रुपयों से भरा थैला बरामद कर लिया है।

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button