Chhattisgarh
CG NEWS : नगरीय निकाय चुनाव : चुनावी प्रचार के दौरान मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बीच सड़क पर गुपचुप का लिया आनंद
CG NEWS : नगरीय निकाय चुनाव : चुनावी प्रचार के दौरान मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बीच सड़क पर गुपचुप का लिया आनंद

CG NEWS : सूरजपुर: सूरजपुर में नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान प्रदेश की केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का एक दिलचस्प दृश्य देखने को मिला। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े नगरपालिका अध्यक्ष और पार्षदों के लिए समर्थन मांगने निकलीं थीं, तभी उन्हें बीच सड़क पर गुपचुप (पानीपुरी) खाते हुए देखा गया।
CG NEWS : बडकापारा वार्ड क्रमांक 17 में चुनाव प्रचार के दौरान मंत्री जी अपने समर्थकों के साथ खड़े हुए थे और वहीं पर एक ठेले पर पानीपुरी का स्वाद ले रही थीं। यह दृश्य तब देखने को मिला जब वे गुपचुप खा रही थीं. मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का यह अंदाज इलाके में चर्चा का विषय बन गया है, और उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।