CG NEWS : विधायक अटामी ने किया ऑपरेशन थिएटर, सोनोग्राफी एम्बुलेंस और जीएनएम सेंटर के लिए बस सेवा का शुभारंभ
CG NEWS : MLA Atami inaugurated operation theatre, sonography ambulance and bus service for GNM centre

फकरे आलम खान / दंतेवाड़ा। CG NEWS : जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से आज जिला चिकित्सालय में तीन अहम सेवाओं का शुभारंभ किया गया। क्षेत्रीय विधायक चैतराम अटामी ने ऑपरेशन थिएटर, सोनोग्राफी एम्बुलेंस सेवा और जीएनएम सेंटर की छात्राओं के लिए परिवहन सुविधा (बस सेवा) की विधिवत शुरुआत की।
READ MORE : CG NEWS : कुसमी में ट्रैफिक नियमों को लेकर चला सख्त अभियान, वाहन चालकों को दी गई जागरूकता की सीख
बताया गया कि तीन माह पूर्व संक्रमण की वजह से जिला अस्पताल का ऑपरेशन थिएटर अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था, जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब इसे फिर से शुरू कर दिया गया है। इस मौके पर विधायक अटामी ने अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम को उनके अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
READ MORE : BREAKING NEWS : IPL में पैसा ही पैसा! 8.3 लाख करोड़ का सट्टा, UPI भी बोला– बस करो…
इसके साथ ही सोनोग्राफी एम्बुलेंस सेवा की भी शुरुआत की गई, जो विशेष रूप से दूरस्थ क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं और जरूरतमंदों के लिए घर-घर जाकर अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। इससे पहले ग्रामीणों को सोनोग्राफी जैसी जांच के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी।
READ MORE : BOLLYWOOD NEWS : स्वाभिमानी सुरों का बादशाह-जब ओ.पी. नैयर ने लता से नाता तोड़ा, आशा से बनी जोड़ी और आखिरी दिनों में बेचना पड़ा अपना घर
कारली स्थित जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र की छात्राओं को जिला चिकित्सालय तक आने-जाने में सहूलियत देने के लिए एक विशेष बस सेवा भी शुरू की गई है। विधायक अटामी ने इस सेवा का शुभारंभ स्वयं बस चलाकर किया। इस अवसर पर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, सीएमएचओ डॉ. अजय रामटेके, सिविल सर्जन डॉ. अभय तोमर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य कर्मी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।