CG News : कुदरत का करिश्मा! महिला ने 4 बच्चों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ…

रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया। ये दुर्लभ प्रसव धमतरी के एक निजी अस्पताल में हुआ, जहां महिला ने तीन बेटियों और एक बेटे को समय से पहले, गर्भावस्था के सातवें महीने में ही जन्म दिया। डॉक्टरों के अनुसार, मां और चारों नवजात पूरी तरह स्वस्थ हैं।
CG News : बच्चों का वजन और स्थिति
डिलीवरी के बाद बच्चों का वजन क्रमशः 1.5 किलो, 1.3 किलो, 1.1 किलो और 900 ग्राम मापा गया। समय पूर्व जन्म के बावजूद सभी शिशुओं की हालत स्थिर बताई जा रही है। चिकित्सकों की टीम उनकी नियमित निगरानी कर रही है ताकि किसी भी प्रकार की जटिलता न हो।
Read More : CG NEWS : भूमिपुत्रों को बारूद के ढेर पर जीने को मजबूर नहीं होने देंगे : उस्मान बेग
CG News : इलाके में खुशी का माहौल
नगरी ब्लॉक के कौहाबाहरा गांव की रहने वाली इस महिला के चार बच्चों के जन्म की खबर इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। स्थानीय लोगों ने इसे ईश्वर का आशीर्वाद बताया और परिवार को बधाई दी।
चिकित्सकीय दृष्टिकोण से दुर्लभ घटना
चिकित्सकों का कहना है कि एक साथ चार बच्चों का जन्म काफी दुर्लभ घटना है, जिसे मेडिकल भाषा में क्वाड्रप्लेट डिलीवरी कहा जाता है। आमतौर पर यह स्थिति कृत्रिम गर्भाधान (IVF) के मामलों में देखी जाती है, लेकिन प्राकृतिक रूप से ऐसा होना असामान्य है।
Read More : CG News : रायपुर के ईरानी डेरा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
CG News : विशेष देखभाल में नवजात
चूंकि नवजात शिशु समय पूर्व जन्मे हैं, इसलिए उन्हें विशेष देखभाल में रखा गया है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। परिवार और डॉक्टरों को उम्मीद है कि उचित देखभाल और पोषण से सभी शिशु जल्द ही पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाएंगे।