tv serial anupama: सामने आएगा प्रेम की जिंदगी का सच, अनुपमा में होगी नए किरदार की एंट्री, राही के आशिक का राज खुलेगा
tv serial anupama: सामने आएगा प्रेम की जिंदगी का सच, अनुपमा में होगी नए किरदार की एंट्री, राही के आशिक का राज खुलेगा

tv serial anupama: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है, जिसमें शो की कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जो ना सिर्फ प्रेम बल्कि कृष्ण कुंज वासियों की जिंदगी को भी हिलाकर रख देगा। प्रेम, जो कि अब सीरियल में लीड मेल किरदार बन चुका है, कहानी का अहम हिस्सा बन गया है। एक ओर जहां राही और माही दोनों ही प्रेम पर दिल हार बैठी हैं, वहीं अनुपमा का बिजनेस भी प्रेम के हाथ में है। लेकिन आने वाले एपिसोड में प्रेम से जुड़ा एक राज खुलने वाला है, जो पूरी कहानी को एक नया मोड़ दे सकता है।
tv serial anupama: अनुपमा से बार-बार झूठ बोलता है प्रेम
tv serial anupama: नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा जब प्रेम को पैसे देने की कोशिश करती है, तो वह लेने से मना कर देता है। प्रेम अनुपमा से कहता है कि उसे पैसों की जरूरत नहीं है क्योंकि उसकी ज्यादातर ज़रूरतें घर में पूरी हो जाती हैं। इसके बाद अनुपमा उसे कहती है, “अपने तो होंगे ना? अपनों के लिए तो पैसों की जरूरत होती है, यह लो रख लो।” लेकिन प्रेम अनुपमा को इमोशनल कर देते हुए यह कहता है, “मेरा कोई अपना नहीं है, मैं अनाथ हूं।”
tv serial anupama: नई किरदार की एंट्री होगी सीरियल में
tv serial anupama: प्रोमो में आगे दिखाया गया है कि अनुपमा ऑटो रिक्शा में बैठी होती है और रास्ते में एक लड़की को सड़क पर बेसुध खड़ा देखती है। अनुपमा देखती है कि एक तेज रफ्तार ट्रक उस लड़की की तरफ आ रहा है और लड़की को होश नहीं है। अनुपमा तुरंत उस लड़की को बचा लेती है, लेकिन धक्के के कारण लड़की सड़क पर गिरकर बेहोश हो जाती है। अनुपमा देखती है कि लड़की का पर्स गिरकर वहीं पर पड़ा है, जिसमें प्रेम और उस लड़की की एक तस्वीर होती है। अनुपमा शॉक हो जाती है, लेकिन पहले वह लड़की को होश में लाने की कोशिश करती है।
READ MORE: CG Assembly Winter session : विपक्ष ने सदन से किया वॉक-आउट, जानिए वजह…
tv serial anupama: राही के आशिक का राज खुलेगा
tv serial anupama: इसी दौरान प्रेम भी वहां पहुंच जाता है और वह राही को होश में लाने की कोशिश करता है। अनुपमा प्रेम को बताती है कि लड़की बेहोश हो गई है, लेकिन जैसे ही प्रेम उस लड़की का चेहरा देखता है, वह घबराकर वहां से चला जाता है। जब तक लड़की होश में आती है, प्रेम वहां से गायब हो चुका होता है। अब यह देखना होगा कि जब अनुपमा को इस लड़की का सच पता चलेगा, तो वह कैसे इस स्थिति को संभालेगी। क्योंकि प्रेम, जो कि अब तक खुद को अनाथ बता रहा था, उसकी जिंदगी में इस लड़की का क्या कनेक्शन है और उसके पर्स में प्रेम की तस्वीर क्यों है, जैसे सवाल अब अनुपमा के सामने होंगे।