ChhattisgarhCrime

CG News : आरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी मामले में बड़ी कार्रवाई, तीन कंप्यूटर ऑपरेटरों को भेजा गया जेल

CG News : आरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी मामले में बड़ी कार्रवाई, तीन कंप्यूटर ऑपरेटरों को भेजा गया जेल

 

राजनांदगांव। CG News : राजनांदगांव में आरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने के मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने इस भर्ती में अनुचित तरीके से अंक बढ़ाने में शामिल तीन कंप्यूटर ऑपरेटरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में अब तक कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें 07 पुलिस कर्मी, 02 टेकनीशियन टीम, और 02 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं।

Read More : CG News : पुलिस भर्ती में फेल और प्रेम प्रसंग के बीच युवती ने उठाया खौफनाक कदम, पंखे से लटक कर दे दी जान

पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला कि परीक्षा में गड़बड़ी के लिए कंप्यूटर ऑपरेटरों ने मशीनों में छेड़छाड़ कर अंक बढ़ाए थे। थाना लालबाग में प्रार्थी के लिखित आवेदन पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल चैटिंग मेसेज और गवाहों के बयान जैसे साक्ष्य प्राप्त हुए। इन डिजिटल साक्ष्यों और संदेहियों से पूछताछ के आधार पर आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत पाए गए, जिसके बाद पुलिस ने तीन कंप्यूटर ऑपरेटरों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों में फवेंद्र चनाप (23) निवासी ग्राम कुआंगांव, विशाल यादव (23) निवासी मोतीपुर और यशवंत उइके (25) निवासी तुलसीपुर शामिल हैं। तीनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button