Chhattisgarh

CG NEWS : लोन वर्राटू अभियान : 6 माओवादी ने डाले हथियार , 13 लाख के ईनामी शामिल

CG NEWS : लोन वर्राटू अभियान : 6 माओवादी ने डाले हथियार , 13 लाख के ईनामी शामिल

CG NEWS : फकरे आलम : बचेली : दन्तेवाड़ा जिले में चल रहे लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान के तहत 6 माओवादी, जिनमें 3 ईनामी माओवादी भी शामिल हैं, ने आत्मसमर्पण किया। इनमें कुल 13 लाख के ईनामी माओवादी शामिल हैं, जिन्होंने नक्सलवाद की हिंसा और शोषण से तंग आकर समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया।

CG NEWS : आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में शांति मण्डावी, सुखराम उर्फ बादल, प्रकाश उर्फ चिन्ना, मुकेश उर्फ कमलू, मुचाकी सन्नी और जोगा मुड़ाम शामिल हैं। इनमें से शांति मण्डावी, जो कंपनी नम्बर 06 की सदस्य थीं, पर 8 लाख रुपये का ईनाम था। सुखराम उर्फ बादल, जो उत्तर सब जोनल सदस्य थे, पर 3 लाख रुपये का ईनाम था। वहीं, प्रकाश उर्फ चिन्ना, मुकेश उर्फ कमलू, मुचाकी सन्नी और जोगा मुड़ाम पर क्रमशः 2 लाख रुपये, 2 लाख रुपये, 1 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का ईनाम था।

CG NEWS : इन माओवादियों को आत्मसमर्पण के बाद छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास नीति के तहत 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी, साथ ही स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण, कृषि भूमि और अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। अब तक इस अभियान के तहत 221 ईनामी माओवादियों सहित कुल 912 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है और समाज की मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं। इस अभियान की सफलता में डीआरजी और बस्तर फाइटर्स दन्तेवाड़ा का विशेष योगदान रहा है, जो माओवादियों को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

CG NEWS : आत्मसमर्पित माओवादियों की सूची:-

1.श्रीमती शांति मण्डावी पति स्व0 मोहन मण्डावी उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी बोदली पटेलपारा थाना मालेवाही जिला बस्तर (कंपनी नम्बर 06 की सदस्या 08 लाख ईनामी )।
2.सुखराम उर्फ बादल मरकाम पिता धामा उर्फ धामू मरकाम उम्र लगभग 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेटम पटेलपारा थाना कटेकल्याण जिला दंतेवाड़ा ( उत्तर सब जोनल सदस्य 03 लाख ईनामी )।
3.प्रकाश उर्फ चिन्ना सोड़ी पिता स्व0 भीमा सोड़ी उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी परलागट्टा पटेलपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा ( बैयमपल्ली आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष 02 लाख ईनामी )।
4.मुकेश उर्फ कमलू सुण्डाम पिता मंगडू सुण्डाम उम्र लगभग 31 वर्ष जाति मुरिया निवासी परलागट्टा पटेलपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (बैयमपल्ली आरपीसी जनताना सरकार उपाध्यक्ष)।
5.मुचाकी सन्नी पति मुचाकी अर्जुन उम्र लगभग 22 वर्ष जाति माड़िया निवासी गुफड़ी केशापारा थाना गादीरास जिला सुकमा (बुरगुम आरपीसी केएएमएस सदस्य )।
6.जोगा मुड़ाम पिता स्व0 भीमा मुड़ाम उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी परलागट्टा पटेलपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (ग्राम परलागट्टा संघम सदस्य)।

 

Sanjay Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम संजय साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button