CG News : मरीजों की चिंता छोड़ स्टॉफ chicken Party में मशगूल, सरकारी अस्पताल का हाल बेहाल

दुर्ग । CG NEWS : दुर्ग जिले के धमधा कन्हारपुरी शासकीय अस्पताल (Kanharpuri Government Hospital) मुर्गाखाना (cock party) बन गया है. सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें अस्पताल स्टॉफ ड्यूटी टाईम में मरीजों की चिंता छोड़ चिकन पार्टी (chicken Party) में मशगूल दिखाई दे रहे हैं.
लोगों के अनुसार उक्त अस्पताल का कोई खैरख्वाह नहीं है. मरीजों के बेड के स्थान पर अस्पताल स्टा स्टॉफ मुर्गा और चांवल वीडियो में साफ नजर आ रहे हैं.
Read More : Health Tips : मोटापे से हैं परेशान? तो रोजाना करें ये व्यायाम, जल्द मिलेगा लाभ…
CG NEWS : उनसे पूछ जाने पर वे अन्य स्टॉफ ड्यूटी (staff duties) बाहर होने की बात कही. आसपास के लोगों का कहना है कि अस्पताल के खुलने का समय सुबह 10 बजे और बंद होने का समय शाम 4 बजे का है, परन्तु यहां स्टॉफ अपनी मर्जी से अस्पताल खोलते और बंद करते हैं.
बुधवार को अस्पताल दोपहर 2 बजे तक ही खुला रहा. उसके बाद मुर्गा पार्टी (chicken Party) शुरू हो गया. अस्पताल बंद रहने की स्थिति में जरूरतमंद मरीजों के समक्ष भटकने के अलावा दूसरा कोई चारा नहीं रहता.
Read More : Health News : छत्तीसगढ़ में पहली बार जागते हुए मरीज की क्रैनियोटॉमी और न्यूरोमॉनिटरिंग तकनीक से ब्रेन ट्यूमर की हुई सर्जरी
CG NEWS : मुर्गा पार्टी के लंबे दौर मेें स्टॉफ कर्मियों ने दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक चिकन चांवल के लुत्फ उठाए. जैसे ही उन्हें पता चला कि मुर्गा पार्टी (chicken Party) का वीडियो बनाया जा रहा है, वे शादी पार्टी से चिकन आने की बात कहने लगे. जबकि वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि वे चिकन और चांवल वहीं मरीज के बेड के बगल से गैस चूल्हा रखकर बना रहे हैं.
कन्हारपुरी अस्पताल (Kanharpuri Government Hospital) में पार्टी का मजा ले रहे स्टॉफ में डॉ. प्रफ्फुल धीवर मेडिकल ऑफििसर धमधा, ऋचा मेश्राम धमधा, सतीष ढोके ब्लॉक एकाउंट मैनेजर धमधा, ब्लाक एक्सटेंशन ट्रेनिंग ऑफिसर धमधा, संजय रूरल हेल्थ ऑफिसर कन्हारपुरी सहित कई अन्य छोटे कर्मचारी मौजूद थे.