CG NEWS : पहलगाम हमले में मारे गए दिनेश का अंतिम संस्कार, बेटे शौर्य ने दी मुखाग्नि, मुख्यमंत्री ने कही ये बात
CG NEWS : पहलगाम हमले में मारे गए दिनेश का अंतिम संस्कार, बेटे शौर्य ने दी मुखाग्नि, मुख्यमंत्री ने कही ये बात

CG NEWS : रायपुर : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मारे गए छत्तीसगढ़ के कारोबारी दिनेश मिरानिया का रायपुर में अंतिम संस्कार किया गया। कारोबारी के बेटे शौर्य ने मुखाग्नि दी। सीएम साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शव को कंधा दिया। आतंकी हमले को लेकर शहर में आक्रोश है। वहीं अंतिम विदाई से पहले कारोबारी की पत्नी नेहा घर पर बेहोश हो गईं थी, फिलहाल उनकी हालत ठीक है। अंतिम यात्रा में राज्यपाल रामेन डेका, रमन सिंह भी मौजूद रहे।
CG NEWS : बता दें कि, दिनेश मिरानिया (45) को जिस दिन गोली मारी गई, उसी दिन उनकी शादी की सालगिरह थी। वह परिवार के साथ खुशियां मनाने बैसरन घाटी गए थे। वहां पत्नी नेहा, बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता के साथ सेलिब्रेट कर रहे थे, तभी आतंकियों ने गोलियों से भून डाला। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए छत्तीसगढ़ के कारोबारी दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल होकर उन्हें कंधा दिया और श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि “जिस तरह से आतंकवादियों ने निहत्थे लोगों पर धर्म पूछकर गोली चलाई, वह अत्यंत निंदनीय और कायराना हरकत है। पाकिस्तान के इशारे पर किए गए इस कृत्य का अंजाम उसे भुगतना पड़ेगा।”
CG NEWS : साय ने कहा कि दिनेश मिरानिया के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए सरकार कोई स्मारक या स्थल अवश्य बनाएगी। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू समेत कई जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।