Chhattisgarh

CG NEWS : घर वापस आईये अभियान से प्रभावित होकर 5 महिला माओवादी सहित 6 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

CG NEWS : घर वापस आईये अभियान से प्रभावित होकर 5 महिला माओवादी सहित 6 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

CG NEWS : फकरे आलम खान/दंतेवाड़ा – बचेली : जिला दन्तेवाड़ा में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी0 (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक (परि0) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज राकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा रामकुमार बर्मन (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान तथा छ0ग0 शासन की ‘‘पुनर्वास नीति’’ के तहत जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा भटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद कर षासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गाॅव-गाॅव तक किया जा रहा है,.

CG NEWS : इसके प्रभाव में लगातार शीर्ष माओवादियों सहित भटके हुए माओवादियों द्वारा आत्मसमर्पण किया जा रहा है। नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा, माओवादी संगठनों के भीतर आंतरिक मदभेद और जंगलो में रहने की कठिनाईयों सेे तंग आकर नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प करके क्रमाषः 1. बुरगुम पंचायत मिलि शिया डिप्टी कमाण्डर हुंगा उर्फ हरेन्द्र कुमार माड़वी पिता जोगा माड़वी उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी बुरगुम गायतापारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा, 2. बुरगुम पंचायत मिलिशिया सदस्य आयते मुचाकी पिता लिंगा मुचाकी उम्र लगभग 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी बुरगुम बोज्जापारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा, 3. बुरगुम पंचायत सीएनएम सदस्य श्रीमती शांति उर्फ जिम्मे कोर्राम पति हड़मा कोर्राम उम्र लगभग 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी बुरगुम पुजारीपाल थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा, 4. ग्राम बुरगुम डीएकेएमएस सदस्य हुंगी सोड़ी पिता जोगा सोेड़ी उम्र लगभग 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी बुरगुम गायतापारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा, 5. बुरगुम पंचायत डीएकेएमएस उपाध्यक्ष हिड़मे मरकाम पति देवा मरकाम उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी बुरगुम गायतापारा थाना अरनपुर जिला दंतेवाड़ा एवं 6. बुरगुम पंचायत केएएमएस सदस्य जोगी सोड़ी पति भीमा सोड़ी उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी बुरगुम गायतापारा थाना अरनपुर जिला दंतेवाड़ा ने आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर करते हुये लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान के तहत दिनांक 05.02.2025 को पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक (परि0) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज श्री राकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री गौरवराय (भा.पु.से.), कमांडेन्ट 231वीं वाहिनी सीआरपीएफ श्री सुनिल भंवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार (भा.पु.से.), द्वितीय कमान अधिकारी 231वीं वाहिनी सीआरपीएफ श्री सत्यनारायण तंवर (ओपीएस), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री रामकुमार बर्मन (रा.पु.से.) एवं अनुविभागिय अधिकारी कुआकोण्डा सुश्री कल्पना वर्मा (रा.पु.से.) के समक्ष डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किये।

CG NEWS : उक्त माओवादियों को आत्मसमर्पण कराने में सीआरपीएफ 231वीं वाहिनी (यूआईसी), डीआरजी एवं बस्तर फाईटर्स दन्तेवाड़ा का विशेष योगदान रहा।
आत्मसमर्पित माओवादियों को पुनर्वास नीति के तहत् 25 हजार रूपये की सहायता राशि के साथ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलने वाली अन्य सुविधायें जैसे 10,000 रूपये की मासिक आर्थिक सहायता, 03 वर्ष तक निःशुल्क आवास तथा भोजन, स्किल डेवलपमेंट हेतू प्रशिक्षण, कृषि भूमि इत्यादि मुहैया कराई जाएगी।(लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 212 ईनामी सहित कुल 900 माओवादी ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं)।

Mahendra Sahu

Hello friends, my name is Mahendra Sahu and I live in Chhattisgarh. I started blogging in 2013. I am very fond of writing or telling someone about media and news. Now with the help of viralchhattisgarh.com, I am ready to tell you every information related to news. Thank you

Related Articles

Back to top button