Chhattisgarh

CG News : शिक्षकों के लिए समावेशी शिक्षक प्रशिक्षण का हुआ आयोजन, बच्चों के पालक भी हुए शामिल

CG News : Inclusive teacher training was organized for teachers, children's parents also participated

रामकुमार भारद्वाज, फरसगांव | CG News : विकासखंड स्तरीय समावेशी शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन कार्यालय विकासखंड स्त्रोत केंद्र फरसगांव में किया गया, जिसमें विकासखंड के प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के शिक्षक तथा दिव्यांग बच्चों के पालक सम्मिलित हुए। इस प्रशिक्षण में वातावरण निर्माण कार्यक्रम और गैप आइडेंटिफिकेशन कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।

CG News  प्रशिक्षण की शुरुआत 22, 23 और 24 मार्च को बीआरसी अशोक मरकाम के द्वारा की गई। मास्टर ट्रेनर सौम्य देवांगन ने शिक्षकों को समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों की पहचान और विद्यालय स्तर पर उन्हें शासन द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। पहले चरण में 100 प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के शिक्षकों का प्रशिक्षण हुआ, इसके बाद 30 हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षकों को भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण के माध्यम से दिव्यांग बच्चों की विशेष जरूरतों को समझने और उन्हें शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं और विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई।

मास्टर ट्रेनर सौम्य देवांगन ने 21 प्रकार की दिव्यांगता की जानकारी दी और यह बताया कि अलग-अलग प्रकार की दिव्यांगता वाले बच्चों की पहचान कैसे की जाए। गैप आइडेंटिफिकेशन कार्यक्रम के तहत प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के शिक्षकों और दिव्यांग बच्चों के पालकों को भी प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर शुभांगी देवांगन और अतुल सिंह (रोल स्पेशल एजुकेटर) ने दिव्यांगता की विभिन्न प्रकारों और शासन की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।

RAED MORE : CG Crime : तेलीबांधा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, क्रिकेट मैच सहित अन्य खेलों में ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले दो सटोरिए को किया गिरफ्तार

CG News प्रशिक्षण में शिक्षकों के दायित्वों पर भी विस्तार से चर्चा की गई, खासकर दिव्यांग बच्चों के प्रति उनके कर्तव्यों को लेकर। इस प्रशिक्षण में प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

यह शिक्षक प्रशिक्षण आदरणीय जिला कलेक्टर जिला कोंडागांव के आदेश और डीएमसी ईमेल बघेल के निर्देशन में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में बीआरसी अशोक मरकाम, बीआरपी भास्कर वर्मा, सौम्य देवांगन, शुभांगी देवांगन, अतुल शिहरोल, सुदीप द्विवेदी, ओमप्रकाश सेठिया, गजेंद्र धर्गुड्डी और संकुल समन्वयक एवं शिक्षक गण उपस्थित थे। CG News

RAED MORE :  CG Crime : रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर के स्टेशनरी दुकान में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दूसरा अब भी फरार

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button