CRIME NEWS :अनीता दरवाजा खोलो! रात में खुलवाया गेट और हमेशा के लिए ‘खामोश’ कर दी महिला
CRIME NEWS :अनीता दरवाजा खोलो! रात में खुलवाया गेट और हमेशा के लिए ‘खामोश’ कर दी महिला

CRIME NEWS :नालंदा : बिहार के नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के मेयार गांव में मंगलवार रात अज्ञात बदमाशों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान 35 वर्षीय अनीता देवी के रूप में हुई है, जो भूषण यादव की पत्नी थीं। घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल, सर्किल इंस्पेक्टर रामाशंकर सिंह और नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
CRIME NEWS :कैसे हुई वारदात?
CRIME NEWS :डीएसपी संजय कुमार के अनुसार, मंगलवार रात अनीता देवी अपने बच्चे के साथ घर में सो रही थीं। रात करीब 12 बजे दो नकाबपोश बदमाश पहुंचे, उन्होंने आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाया। अंदर घुसते ही महिला के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही अनीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला का घर गांव के बाहरी हिस्से में स्थित था, जिससे हमलावर वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए।