Chhattisgarh
CG News : हैदराबाद की मशहूर टैरो कार्ड रीडर 25 को आएंगी रायपुर, सही निर्णय और जीवन यात्रा में आगे बढ़ने का मिलेगा मार्गदर्शन
CG News : Hyderabad's famous Tarot card reader will come to Raipur on 25th, will get guidance for right decision and moving forward in life journey

रायपुर | CG News : हैदराबाद की मशहूर टैरो कार्ड रीडर आरती बलदवा 25 मार्च को रायपुर पहुंच रही हैं। वह दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक सदर बाजार स्थित सहेली ज्वैलर्स में राजधानीवासियों से मुलाकात करेंगी और अपना व्यापक अनुभव साझा करेंगी। CG News
इस दौरान सटीक और सार्थक टैरो रीडिंग के माध्यम से वह लोगों को जीवन में स्पष्टता और समझ हासिल करने में सहायता करेंगी। साथ ही, जो लोग मार्गदर्शन की तलाश में हैं, उन्हें सही दिशा देने और बेहतर निर्णय लेने में मदद करेंगी।
READ MORE : CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज! आंधी-बारिश से दीवार गिरी, 2 मजदूरों की मौत…6 घायल
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पूर्व पंजीकरण अनिवार्य है, जिसके लिए अनिता खंडेलवाल, सविता गुप्ता और कविता राठी को नियुक्त किया गया है। CG News
कार्यक्रम में तंबोला गेम का आयोजन भी किया जाएगा और सहेली ज्वैलर्स द्वारा कई आकर्षक उपहार भी वितरित किए जाएंगे। CG News