Chhattisgarh

CG News : श्याम नगर की हर्षा शर्मा को पीएच.डी. की उपाधि, सोशल मीडिया की इस विषय पर किया महत्वपूर्ण शोध

CG News : Harsha Sharma of Shyam Nagar gets PhD degree, did important research on this topic of social media

रायपुर | CG News : रायपुर के श्याम नगर निवासी नेमीचंद शर्मा एवं गीता शर्मा की सुपुत्री हर्षा शर्मा ने शैक्षणिक जगत में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। कालिंगा विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा उन्हें पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई है। हर्षा का शोध विषय “A Study of the Impact of Social Media Addiction on the Attitudes and Academic Achievements of B.Ed. Trainees” वर्तमान समय की एक अत्यंत प्रासंगिक सामाजिक समस्या पर केंद्रित है।

 CG News यह गहन शोधकार्य प्रतिष्ठित शिक्षाविद् डॉ. लुभावनी त्रिपाठी के निर्देशन में पूर्ण हुआ। हर्षा का यह अध्ययन न केवल समाज में बढ़ती सोशल मीडिया निर्भरता को उजागर करता है, बल्कि यह शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के व्यवहार और शैक्षणिक प्रदर्शन पर इसके प्रभाव की गहरी पड़ताल भी करता है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह शोध भविष्य में शिक्षण नीतियों और मानसिक स्वास्थ्य पहलुओं पर भी सकारात्मक प्रभाव डालेगा।

READ MORE : True Love Story : दो बहनों को हुआ एक-दूसरे से प्यार! पति-पत्नी की तरह रहने की खाईं कसमें, फिर 4 साल बाद…

अपनी सफलता का श्रेय हर्षा ने अपने माता-पिता, गुरुजनों, श्रेया, साक्षी, अपने परिवार के सभी सदस्यों तथा मित्रों को दिया है, जिनके निरंतर प्रोत्साहन, विश्वास और मार्गदर्शन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचने की प्रेरणा दी।  CG News

 CG News इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर श्याम नगर ही नहीं, पूरा रायपुर गर्वित महसूस कर रहा है। परिजनों, शिक्षकों, मित्रों और समाज के अनेक गणमान्य नागरिकों ने हर्षा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

READ MORE :  BREAKING NEWS : आम आदमी को लगा महंगाई का तगड़ा झटका! LPG सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी, जानें क्या हैं नए रेट

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button