CG NEWS : हर शनिवार को कुरकुट नदी तट स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में होगा हनुमान चालीसा का पाठ, भक्तों ने लिया सामूहिक निर्णय
CG NEWS : Hanuman Chalisa will be recited every Saturday at Panchmukhi Hanuman temple located on the banks of Kurkut river, devotees took a collective decision

घरघोड़ा। CG NEWS : एसईसीएल बरौद उपक्षेत्र के समीप कुरकुट नदी तट पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में अब हर शनिवार संध्या विशेष पूजा अर्चना और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जाएगा। इस निर्णय की घोषणा आज मंदिर परिसर में आयोजित एक बैठक के बाद की गई, जिसकी पहल गेरसा के हनुमान भक्त पवन सिंघल ने की।
READ MORE : CG CRIME : मातम में बदली शादी की खुशी: गाली देने पर युवक ने किया पड़ोसी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
CG NEWS मंदिर में नियमित रूप से पूजा-पाठ होता है, परंतु मंगलवार और शनिवार को विशेष रूप से भक्तों की उपस्थिति रहती है, क्योंकि ये दिन हनुमान जी को समर्पित माने जाते हैं। पहले इन दिनों भक्तगण एकत्र होकर प्रसादी और पूजा का आयोजन करते थे, जो कुछ समय से ठप हो गया था। अब फिर से इस परंपरा को पुनर्जीवित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है।
READ MORE : BOLLYWOOD NEWS : ‘वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2’ का दमदार कमबैक – चियां विक्रम की एक्शन थ्रिलर 24 अप्रैल को मचाएगी धमाल, जानिए कहां और कैसे देखें
CG NEWS बैठक में यह भी तय हुआ कि मंदिर के समक्ष एक भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जाएगा, जिससे यह स्थान और भी आकर्षक बन सके। साथ ही मंदिर की परिधि में बाउंड्री वॉल निर्माण की सार्वजनिक पहल भी की जाएगी। चूंकि यह स्थान रायगढ़, घरघोड़ा, बरघाट, कुडुमकेला, गेरसा, धरमजयगढ़, पत्थलगांव से होते हुए अंबिकापुर जाने वाले राज्य मार्ग के पास स्थित है, इसलिए यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण पड़ाव बन सकता है।
READ MORE : CG CRIME : बुजुर्ग महिला को नशीला पानी पिलाकर लूट, ऑटो में बिठाकर की वारदात, महिला, पुरुष और नाबालिग शामिल
CG NEWS बैठक से पहले हनुमान चालीसा का पाठ पवन सिंघल और मुकेश मंडल के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर रामकुमार राठिया, नोहर सिंह चौहान, किशुन रीतिक महंत, चंद्रकान्ता तिवारी, गुरबारी राठिया, आर.एस. तिवारी, सुरेश गुप्ता, राहुल तिवारी सहित अनेक हनुमान भक्त उपस्थित रहे। सभी ने आगामी शनिवार से हनुमान चालीसा का समूह पाठ नियमित रूप से करने की सहमति दी।
CG NEWS श्रमिक नेता मुकेश मंडल ने बताया कि आने वाले किसी शुभ तिथि पर मंदिर परिसर में अष्टप्रहरी हनुमान यज्ञ का भव्य आयोजन भी किया जाएगा। बैठक का संचालन गनपत चौहान ने किया और अंत में सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया।