CrimeChhattisgarh

RAIPUR CRIME : नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ आरोपी मोईन उर्फ रॉकी गिरफ्तार

RAIPUR CRIME : नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ आरोपी मोईन उर्फ रॉकी गिरफ्तार

RAIPUR CRIME : रायपुर : प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ आरोपी मोईन उर्फ रॉकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत कमल विहार स्थित कर्मा चौक पास प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से कुल 70 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन खुदरा मूल्य लगभग 28,000/- रूपये जब्त किया गया है। प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर अन्य आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है।

RAIPUR CRIME : पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

RAIPUR CRIME : जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

RAIPUR CRIME : इसी तारतम्य में दिनांक 25.02.25 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत कमल विहार स्थित कर्मा चौक पास एक व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली सिरप रखा है तथा कहीं जाने की फिराक में है।

RAIPUR CRIME : जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर.पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईमसंदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन तथा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट थाना प्रभारी टिकरापारा को आरोपी को सिरप के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।

 

RAIPUR CRIME : वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मोईन उर्फ रॉकी निवासी टिकरापारा रायपुर का होना बताया।

 

READ MORE: CRIME NEWS : मनी म्यूल अकाउंट्स का भंडाफोड़, साइबर ठगी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 19 आरोपी गिरफ्तार,

 

RAIPUR CRIME : टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन रखा होना पाया गया, जिस पर मोईन उर्फ रॉकी से उक्त प्रतिबंधित नशीली सिरप रखने एवं परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत ना कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था।

RAIPUR CRIME : जिस पर आरापी मोईन उर्फ रॉकी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 70 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन खुदरा मूल्य लगभग 28,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 155/25 धारा 21(सी) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

RAIPUR CRIME : प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर अन्य आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।

RAIPUR CRIME : गिरफ्तार आरोपी – मोईन उर्फ रॉकी पिता अब्दुल मोबीन उम्र 29 वर्ष निवासी मदनी चौक संजय नगर सलमान पान पैलेस के पास थाना टिकरापारा जिला रायपुर।

 

RAIPUR CRIME : कार्यवाही में निरीक्षक विनय सिंह बघेल थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि. मंगलेश्वर परिहार, अतुलेश राय, प्र.आर. महेन्द्र राजपूत, घनश्याम साहू आर. मुनीर रजा, संतोष सिन्हा, आशीष पाण्डेय तथा थाना टिकरापारा से सउनि. नीलमणी साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

 

READ MORE: Harsha Richhariya : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्षा रिछारिया ने दी सुसाइड की धमकी, फर्जी वीडियो पर जताई नाराजगी…जानिए पूरा मामला

Mahendra Sahu

Hello friends, my name is Mahendra Sahu and I live in Chhattisgarh. I started blogging in 2013. I am very fond of writing or telling someone about media and news. Now with the help of viralchhattisgarh.com, I am ready to tell you every information related to news. Thank you

Related Articles

Back to top button