Chhattisgarh

CG BIG NEWS : नक्सली घेरे में! बस्तर की पहाड़ियों में 5,000 जवानों का ‘महाऑपरेशन’, हिड़मा तक पहुंचने की जंग जारी

CG BIG NEWS : Naxalites surrounded! 5,000 soldiers' 'Maha Operation' in the hills of Bastar, the fight to reach Hidma continues

बीजापुर। CG BIG NEWS : छत्तीसगढ़-तेलंगाना-महाराष्ट्र सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा समन्वित अभियान जारी है। बीजापुर के दुर्गम इलाकों—कर्रेगुट्टा, नडपल्ली और पुजारी कांकेर की पहाड़ियों में सुरक्षाबलों ने 300 से अधिक नक्सलियों को चारों ओर से घेर रखा है। ऑपरेशन में कुल 5,000 से अधिक जवान शामिल हैं, जिसमें DRG, STF, कोबरा, BSF, CRPF और स्थानीय पुलिस बल की सक्रिय भूमिका है।

सूत्रों के अनुसार, घिरे गए नक्सलियों में टॉप कमांडर हिड़मा, दामोदर, देवा और विकास जैसे कुख्यात चेहरे भी शामिल हैं। इस ऑपरेशन की सीधे निगरानी राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा कर रहे हैं, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से निरंतर संपर्क में हैं।

प्रेस नोट में नक्सलियों की ‘शांति’ की गुहार

ऑपरेशन के दबाव में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की उत्तर-पश्चिम सब जोनल ब्यूरो के प्रभारी रूपेश ने प्रेस नोट जारी कर सरकार से शांति वार्ता की मांग की है। चिट्ठी में दावा किया गया है कि “बस्तर में बंदूक के दम पर शांति नहीं लाई जा सकती।”

हालांकि, गृह मंत्री शर्मा ने स्पष्ट कर दिया है कि ऑपरेशन नहीं रुकेगा। उन्होंने दो टूक कहा, “अब समय आ गया है जब नक्सली हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटें। हथियार डालें, तभी बात होगी।”

Press Note
Press Note

IED से भरे हैं पहाड़, फायरिंग अब भी जारी

नक्सल प्रभावित इस क्षेत्र में IED का जाल बिछा हुआ है, जिससे ऑपरेशन और चुनौतीपूर्ण हो गया है। वहीं, पिछले 60 घंटों से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। बुधवार रात से अब तक 40 जवान हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराए जा चुके हैं।

क्या ‘शांति वार्ता’ सिर्फ बहाना?

विशेषज्ञों का मानना है कि नक्सलियों द्वारा वार्ता की अपील रणनीति का हिस्सा हो सकती है। संभव है कि वे घेरे से निकलने के लिए समय मांग रहे हों या नई प्लानिंग के लिए मौका तलाश रहे हों।

बड़ा दावा: कर्रेगुट्टा बना ‘डेथ ट्रैप’

कर्रेगुट्टा इलाका नक्सलियों के लिए अब तक सबसे सुरक्षित रहा है। यहीं पर नक्सलियों की बटालियन 1 से 5 तक और दंण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZC) से जुड़े टॉप लीडर सक्रिय हैं। अब पहली बार इस इलाके को तीन राज्यों की फोर्स ने पूरी तरह घेर लिया है।

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button