Airport Advisory Committee meeting : राजधानी जमीन से विदेश की उड़ानें जल्द, एयरपोर्ट में कस्टम, कार्गो दफ्तर शुरू करने की तैयारी, एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की हुई बैठक

रायपुर। Airport Advisory Committee meeting : जल्द ही विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में इमिग्रेशन, कस्टम और कार्गो दफ्तर की शुरूआत होने के साथ ही राजधानी की जमीन से विदेशी उड़ान का रास्ता क्लीयर हो जाएगा. बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय सेवा का विस्तार करने गुरूवार को एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई. जिसमें सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी उपस्थित रहे. अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने छत्तीसगढ़ से विदेश जाने वाले यात्रियों के आंकड़े एकत्र करने इमीग्रेशन ऑफिस से डेटा कलेक्ट करने कहा गया है.
Read More : Delhi Airport : प्राइवेट पार्ट में छिपाकर महिला ला रही थी 50 लाख का सोना, दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गई
Airport Advisory Committee meeting : साथ ही इमिग्रेशन, कस्टम और कार्गों दफ्तर की शुरूआत करने पर बल दिया गया है ताकि राजधानी की धरती से विदेश के उड़ानों जल्द प्रारंभ किया जा सके. एयरपोर्ट निदेशक डॉ. एसडी शर्मा ने बताया कि जल्द ही इन-लाइन बैगेज हैंडलिंग सिस्टम को प्रारंभ कर दिया जाएगा, जिसके माध्यम से पंजीकृत सामान की स्क्रीनिंग की जा सकेगी,
Read More : Air Connectivity : रिजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत तीन नए क्षेत्रीय उड़ानों की स्वीकृति
Airport Advisory Committee meeting : तीन माह में कार्गो सुविधा मुहैया कराने के लक्ष्य के साथ टर्मिनल बिल्डिंग के सामने तीन नई लेन और दो अतिरिक्त एग्जिट चेक प्वाईंट भी बनाए जाएंगे. एयरपोर्ट के पार्किंग, वेटिंग टाइम, खाद्य सामग्रियों में सुधार एवं छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को तरजीह दिए जाने के निर्देश के साथ एयर इंडिया, अकासा एयर जैसी एयरलाइंस को रायपुर से अपनी सेवाएं शुरू करने के लिए कहा गया है.
इसके अतिरक्ति एयरपोर्ट को सर्वसुविधा बनाने कई मुद्दों पर चर्चा की गई. इस दौरान बैठक में मोतीलाल साहू, कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह, निगम कमिश्नर अविनाश मिश्रा, एयरलाईंस प्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित थे.
Read More : Air Connectivity : रायपुर से झारसुगड़ा, लखनऊ और हैदराबाद के लिए स्टार एयर की उड़ाने फरवरी से, मिलेगी नई सुविधा