Legend 90 League : रायपुर में लीजेंड 90 टूर्नामेंट का आगाज कल से, ओपनिंग मैच में रैना और धवन होंगे आमने-सामने… साथ ही बॉलीवुड सितारे देंगे भव्य परफॉर्मेंस
Legend 90 League : रायपुर में लीजेंड 90 टूर्नामेंट का आगाज कल से, ओपनिंग मैच में रैना और धवन होंगे आमने-सामने... साथ ही बॉलीवुड सितारे देंगे भव्य परफॉर्मेंस

रायपुर | Legend 90 League : शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कल यानी 6 फरवरी से शुरू हो रहे लीजेंड्स 90 लीग के लिए पूरी तरह तैयार है। मैदान की सफाई के साथ-साथ गैलरी की कुर्सियां भी बदली जा रही हैं, और पिच का निर्माण तेजी से जारी है। Legend 90 League इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी जैसे सुरेश रैना, शिखर धवन और हरभजन सिंह रायपुर आ रहे हैं। Legend 90 League
लीग का उद्घाटन मैच छत्तीसगढ़ वारियर्स और दिल्ली रॉयल रायल्स के बीच होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के कप्तान सुरेश रैना और दिल्ली के कप्तान शिखर धवन की टीम आमने-सामने होंगी। यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में रैना और धवन के अलावा ड्वेन ब्रावो, यूसुफ पठान, कोरी एंडरसन जैसे नामी खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। सभी मुकाबले रायपुर में खेले जाएंगे, और फाइनल मैच 18 फरवरी को आयोजित होगा। Legend 90 League
READ MORE: Delhi Assembly Election 2025 : सुरक्षा के सख्त इंतजामों के बीच शाम 5 बजे तक 57.70% वोटिंग, संजय सिंह ने दिल्ली पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था शहर के होटलों में की गई है। 6 से 17 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के मैच डबल-हेडर होंगे, जिसमें प्रत्येक दिन दो मैच खेले जाएंगे। पहले मैच का समय शाम 4 बजे से 7 बजे तक होगा, जबकि दूसरा मैच रात 7 बजे से 10 बजे तक चलेगा। प्रत्येक मैच लगभग तीन घंटे का होगा, और लीजेंड्स 90 लीग में 90 बॉल यानी 15 ओवर का खेल होगा। Legend 90 League
READ MORE: PM Modi Mahakumbh Visit : PM मोदी ने त्रिवेणी संगम में लगाईं 11 डुबकियां, हर डुबकी के साथ एक संकल्प भी लिए, और काले कपड़ों में किया गंगा पूजन…
लीग की टिकटों की कीमतें भी काफी सस्ती रखी गई हैं, ताकि अधिक से अधिक दर्शक मैचों का आनंद ले सकें। ऊपर की सीटों की कीमत 100 रुपए, लोअर सीट 250 रुपए, सिल्वर सीट 500 रुपए, गोल्ड सीट 750 रुपए और प्लेटिनम टिकट की कीमत 1000 रुपए रखी गई है।
लीग की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, हुमा कुरैशी, आयुष्मान खुराना, गायक सोनू निगम, हार्डी संधू और विशाल मिश्रा जैसे सितारे शानदार परफॉर्मेंस देंगे, जिससे यह इवेंट आईपीएल की तर्ज पर और भी भव्य बन जाएगा। Legend 90 League
READ MORE: IND vs ENG 1st ODI : इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ वनडे मैच के लिए घोषित की प्लेइंग इलेवन, इस दिग्गज की सालों बाद वापसी…
सभी टीमें और खिलाड़ी-
दुबई जायंट्स: शाकिब अल हसन, थिसारा परेरा, केनर लुईस, केविन ओ ब्रायन, ब्रेंडन टेलर, लियाम प्लंकेट, ड्वेन स्मिथ, एच मसाकद्ज़ा, रिचर्ड लेवी, ल्यूक फ्लेचर, राहुल यादव, क्रिस्टोफर एम, सिड त्रिवेदी, एस प्रसन्ना
छत्तीसगढ़ वारियर्स: सिद्धार्थ कौल, शेल्डन जैक्सन, पवन नेगी, केविन कूपर, सुरेश रैना, विशाल कुशवाहा, मार्टिन गुप्टिल, अभिषेक सकूजा, अंबाती रायुडु, अमित वर्मा, गुरकीरत सिंह मान, अमित मिश्रा, ऋषि धवन, कलीम खान, उन्मुक्त चंद, मनोज सिंह, अभिमन्यु मिथुन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम
हरियाणा ग्लेडिएटर्स: पवन सुयाल, प्रवीण गुप्ता, अबू नीशम, अनुरीत सिंह, इमरान खान, असेला गुनारत्ने, इशांक जग्गी, हरभजन सिंह, नागेंद्र चौधरी, रिक्की क्लार्क, पीटर ट्रेगो, चाडविक वाल्टन, मनन शर्मा
READ MORE: Rahul Dravid Car Accident : राहुल द्रविड़ की कार को पिकअप ने मारी टक्कर, सड़क पर तीखी बहस का हुआ वीडियो वायरल…देखें
गुजरात सैंप आर्मी: युसुफ पठान, मोइनी अली, ओबस पिएनार, सौरभ तिवारी, केसरिक विलियम्स, जेसल करिया, मिगुएल कमिंस, चंद्रपॉल हेमराज, शापूर ज़ाद्रान, मोहम्मद अशरफुल, विलियम पर्किन्स, नवीन स्टीवर्ट, अभिषेक, चतुरंगा डी सिल्वा, मौसिफ खान
बिग बॉयज: मैट प्रायर, इशान मल्होत्रा, मोनू कुमार, चिराग गांधी, तमीम इकबाल, तिलकरत्ने दिलशान, हर्शेल गिब्स, उपल थरंगा, अब्दुर रज्जाक, शैनन गेब्रियल, वरुण आरोन, नील ब्रूम, करमवीर सिंह, रॉबिन बिस्ट, नमन शर्मा, कपिल राणा, विनोद चांवरिया
दिल्ली रॉयल्स: शिखर धवन, लेंडल सिमन्स, दनुश्का गनथिलका, एंजेलो परेरा, सहरद लुम्बा, बिपुल शर्मा, लखविंदर सिंह, राजविंदर सिंह, रयाद इमरीत, रॉस टेलर, जेरोम टेलर, सुमित नरवाल, परविंदर अवाना
राजस्थान किंग्स: ड्वेन ब्रावो, अंकी राजपूत, फिल मस्टर्ड, शाहबाज़ नदीम, फैज़ फज़ल, शादाब जकाती, जसकरन मल्होत्रा, इमरान ताहिर, जयकिशन कोलसावला, राजेश बिश्नोई, कोरी एंडरसन, पंकज राव, शमीउल्लाह शिनवारी, रजत सिंह, एशले नर्स, दवलत जादरान, मनप्रीत गोनी