CG News : कर्मचारियों ने मुख्य सचिव और सचिव को सौपा ज्ञापन, संचालनालयीन भत्ता की रखी मांग…

रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ संचालनालय (विभाग प्रमुख) शासकीय कर्मचारी संघ ने आज मुख्य सचिव और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से निदेशालय में कार्यरत कर्मचारियों को निदेशालय भत्ता प्रदान करने की मांग की गई है।
Read More : CG NEWS : कलिंगा विश्वविद्यालय और CEED के बीच समझौता, जलवायु एवं ऊर्जा नवाचार में मिलकर करेंगे काम
CG News : संघ के अध्यक्ष जय कुमार साहू और संरक्षक रामसागर कौशले की अगुवाई में सौंपे गए इस ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि, जिस प्रकार सचिवालय में पदस्थ कर्मचारियों को सचिवालय भत्ता प्रदान किया जाता है, उसी प्रकार निदेशालय के लगभग 4500 कर्मचारियों को भी समान प्रकार का भत्ता मिलना चाहिए।
Read More : CG NEWS : उधार पैसे नहीं दिए तो कर दी हत्या, बुजुर्ग दुकानदार की जान लेने वाला नौकर गिरफ्तार
CG News : ज्ञापन में यह भी कहा गया कि, सचिवालय और निदेशालय दोनों ही राज्य स्तरीय महत्वपूर्ण कार्यालय हैं, अतः समान कार्य और जिम्मेदारियों को देखते हुए निदेशालय कर्मचारियों को भी यह भत्ता दिए जाने की पूर्ण पात्रता है। बताया गया कि, पूर्व में भी यह मांग इन्द्रावती भवन के नोडल अधिकारियों से की जा चुकी है।