CG News : शिक्षा सचिव ने स्कूलों का किया आकस्मिक निरीक्षण, गुणवत्ताहीन शिक्षा पर 2 शिक्षक निलंबित…2 को नोटिस
CG News : शिक्षा सचिव ने स्कूलों का किया आकस्मिक निरीक्षण, गुणवत्ताहीन शिक्षा पर 2 शिक्षक निलंबित...2 को नोटिस

रायपुर | CG News : शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने आज जिले के विभिन्न स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गरियाबंद विकासखंड की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बारूका का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने पाया कि यहां पढ़ाई का स्तर बहुत कमजोर है। CG News विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका एलबी दीपा साहू और शिक्षिका टी संवर्ग कविता साहू के शैक्षणिक स्तर भी बहुत कमजोर पाए गए। इसके अलावा, विद्यालय की सफाई व्यवस्था भी ठीक नहीं थी, और अव्यवस्था व गंदगी के कारण उन्हें जमकर फटकार लगाई गई। CG News
प्रधान पाठक द्वारा छात्रों के अधिगम स्तर के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई थी, जिसके चलते शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण मांगा गया। जवाब संतोषजनक न मिलने पर शिक्षा सचिव ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस निरीक्षण में संभागीय संयुक्त संचालक राकेश पांडेय, कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत और डीएमसी के.सी. नायक भी मौजूद थे। CG News
READ MORE: Budget Expectations 2025 : कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी देश का आम बजट, किसकी भरेगी झोली, किसे मिलेगी मायूसी? पढ़ें अलग-अलग सेक्टरों की डिमांड
शिक्षा सचिव परदेशी ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बारूका और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मालगांव का निरीक्षण करते हुए पाया कि कक्षा 8वीं के छात्रों का अधिगम स्तर कमजोर था और उनके विषयों की समझ भी न के बराबर थी। इसके कारण दोनों विद्यालयों के अधिगम स्तर में गिरावट आई। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बारूका के प्रधान पाठक ललित कुमार साहू और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मालगांव के संकुल समन्वयक भूपेंद्र सिंह ठाकुर को इस लापरवाही के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया गया। CG News
READ MORE: CG BREAKING : CBI ने राजधानी रायपुर स्थित सेंट्रल जीएसटी कार्यालय में मारा छापा, दस्तावेजों की कर रही जांच…
इसके परिणामस्वरूप, उन्हें कर्तव्य निर्वहन में घोर लापरवाही और उदासीनता के कारण शिक्षा संभाग के संभागीय संयुक्त संचालक राकेश कुमार पांडेय ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में ललित कुमार साहू को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सरायपाली, जिला महासमुंद और भूपेंद्र सिंह ठाकुर को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कसडोल, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा भेजा गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। CG News