CG NEWS : एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब का संभाग स्तरीय खेलकूद समारोह 7–8 को, मुख्यमंत्री साय सहित विधानसभा अध्यक्ष, सांसद होंगे शामिल

रायपुर। CG NEWS : एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब का संभाग स्तरीय खेलकूद समारोह 7 व 8 दिसंबर को राजनांदगांव के गायत्री विद्यापीठ स्कूल स्थित खेल मैदान में आयोजित है, उक्त जानकारी देते हुए वन बंधु परिषद की प्रदेश मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया कि कुश्ती, कबड्डी, दौड़, ऊंचीकूद, लंबीकूद, योग जैसे खेलो का आयोजन प्रदेश के 15 अंचल क्षेत्रों में किया जा चुका है जहां से ग्राम स्तर, संच, अंचल में विजई रहे प्रतिभागियों को अब राजनांदगांव में आयोजित प्रदेश स्तरीय खेल समारोह में भाग दिया जा रहा है जहां विजई होने वाले 16 बालक व 16 बालिकाओं को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका दिया जाएगा।
Read More : CG NEWS: 25 लाख का गबन: महिला सरपंच ने खेला खेल, सस्पेंड, रिकवरी का भी जारी हुआ आदेश
CG NEWS : श्रीमती राठी ने बताया कि समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे, वही कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे उपस्थित रहेंगे, वही गायत्री विद्यापीठ स्कूल के अध्यक्ष बृजकिशोर सुरजन, समाजसेवी विनोद बोहरा, मनोज बैद,विजय गंगवानी,सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष एवं रिटायर्ड डीआईजी राधेश्याम नायक प्रमुख रूप से शामिल होंगे।