CG News : डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नक्सलियों से की अपील, नक्सली हिंसा छोड़े, उनका स्वागत है

रायपुर । CG News : छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलियों को बंदूक छोडक़र जीवन के मुख्यधारा की ओर लौट आना चाहिए, क्योंकि नक्सलियों को देखना चाहिए उन लोगों को जिन्होंने हिंसा और बंदूक छोडक़र कोई मंत्री, कोई विधायक तो शिक्षा या अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं ।
Read More : CG Weather Update: मैनपाट का क्या है हाल, सरगुजिया ठंड से जमने लगी ओस की बूंदें, यहां 4 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान
CG News : विजय शर्मा ने कहा कि बंदूक उठाकर जंगलों में भटकने का क्या मतलब, इससे या तो वे जीवन भर जंगलों में ही भटकते रहेंगे और लक्ष्य नहीं पा पाऐंगा या पुलिस के हाथों उनकी मौत हो जाएगी. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि समाज और देश की प्रगति मुख्यधारा से जुडक़र ही संभव है ।
बता दें कि डिप्टी सीएम विजय शर्मा अपना यह उद्बोधन रविवार को अमित शाह के रायपुर आगमन के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड मैदान में राष्ट्रपति का निशान(प्रेसिडेंटस कलर्स) में दे रहे थे ।
Read More : CG Weather Update : अभी और सितम ढ़ाएगी सर्दी! 2 दिन के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी, पड़ेगी कड़ाके की ठंड
CG News : उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों और पुलिस संगठनों को उनकी विशिष्ट सेवाओं और अनुकरणीय कत्र्तव्यनिष्ठा के लिए मिलने वाला देश का सर्वोच्च सम्मान राष्ट्रपति सम्मान है । ज्ञात हो कि कें्रदीय गृहमंत्री अपने तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर आए हुए हैं ।
अमित शाह ने नक्सलियों के खात्मे की तिथी 31 मार्च 2०26 घोषित किया हुआ है । जिसके बाद केंद्र एवं राज्य सरकार नक्सलवाद उन्मूलन के एकसूत्रीय लक्ष्य पर लगातार चल रहे हैं । जिसका सकारात्मक प्रभाव की संभावनाएं भी बढ़ी है