Update : रायपुर-जबलपुर हाईवे पर कार से मिला करोड़ो का सोना, रायपुर से जुड़े तार! जानिए मामले पर लेटेस्ट अपडेट…

कवर्धा। Update : रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे-30 पर बुधवार रात एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने एक कार से करीब 3 करोड़ रुपए की सोने की ज्वेलरी और 8.40 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। यह कार्रवाई कोतवाली पुलिस द्वारा रूटीन चेकिंग के दौरान की गई। कार में सवार दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और मामले में टैक्स चोरी की जांच शुरू हो गई है।
Update : कोई दस्तावेज नहीं मिला, दोनों संदिग्ध हिरासत में
डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर के अनुसार, यह कार कवर्धा से रायपुर की ओर जा रही थी। संदेह होने पर कार को रोका गया और तलाशी में बड़ी मात्रा में सोने के गहने—जैसे कि चेन, अंगूठी, चूड़ी और नेकलेस—और नकदी मिली। कार सवार उमाशंकर साहू (निवासी टिकरापारा, रायपुर) और जावेद जिवानी (निवासी बैरन बाजार, रायपुर) के पास गहनों या नकदी के कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।
Read More : CG Crime : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार से बरामद किया 4 किलो सोना, लाखों रुपये नकद और कार भी जब्त
Update : बड़ी टैक्स चोरी की आशंका
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे कवर्धा में कुछ सराफा कारोबारियों को बिना बिल के गहने बेचने गए थे। पुलिस को आशंका है कि यह मामला बड़ी टैक्स चोरी से जुड़ा हो सकता है। इस बाबत आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है। जब्त गहने और नकदी को कोतवाली थाने के मालखाने में जमा कर दिया गया है।
Update : रोहित ज्वेलर्स के सेल्समैन निकले दोनों
जांच में पता चला कि दोनों युवक रायपुर के रोहित ज्वेलर्स में सेल्समैन हैं। थाने बुलाए गए दुकान मालिक मयंक शाह ने बताया कि गहनों के बिल मौजूद हैं लेकिन साथ में नहीं थे। बयान दर्ज कराने के बाद वे वापस लौट गए। फिलहाल दोनों सेल्समैन को सुपुर्दनामा में छोड़ा गया है, लेकिन आयकर विभाग की जांच पूरी होने तक यह मामला खुला रहेगा। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि सोना किन-किन दुकानों या व्यक्तियों को बेचा गया और क्या इस तरह की अन्य डिलीवरी पहले भी हुई है।