CG News : क्रिकेट प्रेमी कृपया ध्यान दें! रायपुर में टी-20 सेमीफाइनल के लिए यातायात पुलिस ने जारी किए मार्ग और पार्किंग निर्देश, जानिए कैसे पहुंचेंगे स्टेडियम तक
CG News : Cricket lovers please note! Traffic police issued route and parking instructions for T-20 semi-final in Raipur, know how to reach the stadium

रायपुर | CG News : 13 और 14 मार्च 2025 को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नया रायपुर में अंतरराष्ट्रीय मास्टर लीग टी-20 मैच का सेमीफाइनल खेला जाएगा। इस दौरान राज्यभर से आने वाले दर्शकों और खिलाड़ियों के सुरक्षित एवं सुगम आवागमन के लिए रायपुर यातायात पुलिस द्वारा मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था तय की गई है। CG News
रायपुर शहर से स्टेडियम जाने का मार्ग
रायपुर शहर से स्टेडियम जाने के लिए तेलीबांधा थाना तिराहा से नेशनल हाईवे-53 होकर सेरीखेड़ी ओवरब्रिज से नया रायपुर मार्ग होते हुए स्टेडियम तिराहा पहुंचेंगे। यहां से साईं अस्पताल रोड के जरिए साईं अस्पताल पार्किंग और सेंध तालाब पार्किंग में वाहन पार्क कर दर्शक पैदल स्टेडियम पहुंचेंगे।
बिलासपुर से स्टेडियम जाने का मार्ग
बिलासपुर से आने वाले दर्शक बिलासपुर-रायपुर मार्ग से होते हुए धनेली नाला, रिंग रोड-3, विधानसभा चौक, राजू ढाबा रिंग रोड-3 जंक्शन, नेशनल हाईवे-53, मंदिर हसौद और नवागांव से होते हुए स्टेडियम टर्निंग तक पहुंचेंगे। वहां से स्टेडियम के पूर्व दिशा में स्थित परसदा पार्किंग और कोसा पार्किंग में वाहन पार्क कर दर्शक पैदल स्टेडियम जाएंगे। CG News
READ MORE : BREAKING NEWS : ASI रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, CBI ने साथी समेत दबोचा
बलौदाबाजार-खरोरा से स्टेडियम जाने का मार्ग
बलौदाबाजार-खरोरा से आने वाले दर्शक बलौदाबाजार-रायपुर मार्ग से होते हुए विधानसभा ओवरब्रिज चौक, रिंग रोड-3, विधानसभा चौक, राजू ढाबा रिंग रोड-3 जंक्शन, नेशनल हाईवे-53, मंदिर हसौद और नवागांव के रास्ते स्टेडियम टर्निंग तक पहुंचेंगे। वहां से परसदा और कोसा पार्किंग में वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम जाएंगे।
जगदलपुर-धमतरी से स्टेडियम जाने का मार्ग
धमतरी और जगदलपुर की ओर से आने वाले दर्शक अभनपुर, केंद्री, उपरवारा, मंत्रालय चौक, कोटराभाठा और सेंध तालाब होते हुए साईं अस्पताल पार्किंग और सेंध तालाब पार्किंग में वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुंचेंगे। CG News
दुर्ग-भिलाई से स्टेडियम जाने का मार्ग
दुर्ग-भिलाई से आने वाले दर्शक टाटीबंध, रिंग रोड-1, पचपेड़ी नाका, तेलीबांधा थाना तिराहा, नेशनल हाईवे-53, सेरीखेड़ी ओवरब्रिज और नया रायपुर मार्ग से होते हुए स्टेडियम तिराहा पहुंचेंगे। वहां से साईं अस्पताल रोड होकर साईं अस्पताल पार्किंग और सेंध तालाब पार्किंग में वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम जाएंगे।
READ MORE : CG Accident : नेशनल हाइवे पर भीषण हादसा! ट्रैक्टर ने बाइक सवार 2 दोस्तों को मारी टक्कर, 1 की मौत…दूसरा गंभीर
महासमुंद-सरायपाली से स्टेडियम जाने का मार्ग
महासमुंद और सरायपाली से आने वाले दर्शक आरंग से होते हुए सीधे स्टेडियम टर्निंग पर पहुंचेंगे और वहां से परसदा और कोसा पार्किंग में वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम जाएंगे। CG News
पासधारी वाहनों के लिए मार्ग और पार्किंग व्यवस्था
जिन वाहनों को पार्किंग पास (A, B, C, D, R-1, R-2) जारी किए गए हैं, वे सेरीखेड़ी ओवरब्रिज, नया रायपुर प्रवेश मार्ग, स्टेडियम टर्निंग, डॉ. खूबचंद बघेल चौक, कयाबांधा चौक (सेक्टर 15/21), कोटराभांठा चौक (सेक्टर 17/20) और ग्राम सेंध सेक्टर 04/10 होते हुए स्टेडियम पार्किंग A, B, C, D, R-1, R-2 में वाहन पार्क कर सकते हैं।
मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
13 मार्च 2025 को सेमीफाइनल मैच के दौरान दोपहर 3:00 बजे से रात 1:00 बजे तक नया रायपुर के सभी प्रवेश मार्गों पर मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। वाहन चालकों को असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है। CG News
READ MORE : BREAKING NEWS : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत के जश्न के बीच क्रिकेट जगत को बड़ा सदमा, पूर्व ऑलराउंडर का निधन
स्टेडियम में प्रतिबंधित सामग्री
स्टेडियम में शराब, बीड़ी-सिगरेट, गुटखा, तंबाकू, सूटकेस, लेडीज बैग और कागज के पैकेट ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।