CG News : छत्तीसगढ़ी फिल्म “हाय पईसा” का शुभारंभ, गढ़कलेवा में हुआ मुहूर्त क्लैप
CG News : Chhattisgarhi film "Hai Paisa" launched, Muhurat clap done in Garhkaleva

रायपुर | CG News : प्रसिद्ध कैमरामैन तोरण राजपूत, जिनके फिल्मांकन की ख्याति बॉलीवुड से लेकर छत्तीसगढ़ी फिल्मों तक फैली हुई है, उनके निर्देशन में आज गढ़कलेवा रेस्टोरेंट (संस्कृति विभाग परिसर), रायपुर में छत्तीसगढ़ी फिल्म “हाय पईसा” का मुहूर्त क्लैप कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह फिल्म अष्ट विनायक एच. डी. वर्ल्ड एवं सिनेमा 36 प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही है। CG News
फिल्म के निर्माता और निर्देशक तोरण राजपूत हैं, जबकि कहानी स्व. गिरवर दास मानिकपुरी ने लिखी है। पटकथा और संवाद भी गिरवर दास मानिकपुरी के हैं, वहीं गीत मिनेश साहू ने लिखे हैं और संगीत हितेंद्र वर्मा ने दिया है। फिल्म के कैमरामैन सिद्धार्थ सिंह हैं और सह-निर्माता ऐश्वर्या बंजारे होंगी। CG News
READ MORE : International Masters League : दिग्गजों की एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़, 8 मार्च से इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की हो रही शुरुआत
इस फिल्म में छत्तीसगढ़ी सिनेमा के कई जाने-माने कलाकार नजर आएंगे, जिनमें मन कुरैशी, आकाश सोनी, आस्था शर्मा, हेम लाल कौशल, पप्पू चंद्राकर, पुष्पेंद्र सिंह, अजय सहाय, शिशिर तिवारी और अन्य कलाकार शामिल हैं। मुहूर्त कार्यक्रम में फिल्म जगत के कई कलाकार और तकनीकी विशेषज्ञ मौजूद रहे, जिससे यह आयोजन खास बन गया। CG News