National
BREAKING NEWS : इस बड़ी वजह के चलते किये गये स्कूल-कॉलेज बंद

तमिलनाडु। BREAKING NEWS : केरल-पुडुचेरी सहित जगहों पर भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते प्रशासन ने श्कूल-कॉलेजो में अवकाश घोषित कर दिया है.मौसम विभाग की माने तो फिलहाल अभी राहत मिलते नहीं दिख रही है. मौसम विभाग ने कई इलाको में आरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.आईएमडी ने चेन्नई सहित तलिनाडु के 10 अन्य जिलों में भारी बारिश के अलर्ट जारी किये हैं.