CG NEWS : 35 लाख यादव के भावनाओं को बीजेपी सरकार ने पहुंचाया कुठाराघात, मंत्रिमंडल तथा निगम मंडलों में की गई नियुक्ति से समाज की अपेक्षा से समाज में आक्रोश
CG NEWS : 35 लाख यादव के भावनाओं को बीजेपी सरकार ने पहुंचाया कुठाराघात, मंत्रिमंडल तथा निगम मंडलों में की गई नियुक्ति से समाज की अपेक्षा से समाज में आक्रोश

CG NEWS : रायपुर: यादव समाज के प्रमुख नेताओं ने आज एक पत्रकार वार्ता में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) द्वारा समाज की अनदेखी और उपेक्षा पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यादव समाज के 65 प्रतिशत लोग भाजपा के विचारधाराओं से जुड़े हुए हैं और हिंदुत्व के नाम पर पार्टी को वोट करते हैं, लेकिन हाल ही में मंत्रिमंडल और निगम मंडल में यादव समाज को कोई स्थान नहीं दिया गया, जो समाज के बीच गहरी नाराजगी का कारण बना है।
CG NEWS : सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु, यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष बोधन यादव, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परमानंद यादव, और देशहा समाज के प्रदेश अध्यक्ष शोभाराम यादव ने इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा के नेताओं ने यादव समाज से सहयोग मांगने के लिए कई बार बैठकें की थीं, यहां तक कि रायपुर के उपचुनाव में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को बुलाकर समाज को साधने का प्रयास किया गया था। लोकसभा चुनाव में भी यही रणनीति अपनाई गई थी, लेकिन अब जब सत्ता में भाजपा है, तो यादव समाज को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है।
CG NEWS : उन्होंने कहा कि हाल ही में बने आयोग और निगम मंडलों में अन्य समाजों को स्थान दिया गया, लेकिन यादव समाज को पूरी तरह से बाहर रखा गया। यह दुखद है कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव के समय समाज को भाजपा के पक्ष में वोट देने के लिए प्रेरित किया था, लेकिन अब वे अपने वादों से मुंह मोड़ते दिख रहे हैं।
CG NEWS : समाज के प्रमुख नेताओं ने यह भी कहा कि पहले 30 सितंबर 2024 को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में एक बड़ी रैली आयोजित करने का विचार था, लेकिन सरकार ने इस रैली के आयोजन के लिए अनुमति देने से इंकार कर दिया। यह समाज के लिए एक बड़ा निराशाजनक पल था, क्योंकि एक ओर भाजपा यह दावा करती है कि समाज में एकता नहीं है, और दूसरी ओर समाज की एकता को देखकर वह सम्मेलन की अनुमति नहीं देती। समाज के नेताओं ने स्पष्ट किया कि आने वाले समय में यादव समाज अपनी एकजुटता के साथ अपनी शक्ति का एहसास कराएगा। 2026 में यादव समाज एक नई दिशा और शक्ति के साथ शंखनाद करेगा और अपनी आवाज को बुलंद करेगा।