Chhattisgarh
CG NEWS: कर्मचारियों को लेकर बड़ी खबर, छुट्टी के दिन भी बुलाये जा सकते हैं कर्मचारी, पढ़िए कलेक्टर का आदेश
CG NEWS: कर्मचारियों को लेकर बड़ी खबर, छुट्टी के दिन भी बुलाये जा सकते हैं कर्मचारी, पढ़िए कलेक्टर का आदेश

CG NEWS: बिलासपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसम्बर से शुरू होने जा रहा है, जिसके चलते विधानसभा सचिवालय से सवालों की प्राप्ति भी शुरू हो गई है। इन सवालों का जवाब समय-सीमा में तैयार करना और भेजना जिला प्रशासन की सबसे बड़ी प्राथमिकता बन गई है।
CG NEWS: इसी सिलसिले में बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे मुख्यालय से बाहर न जाएं और बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के अवकाश पर न जाएं। इसके अलावा, आकस्मिक स्थितियों में कार्यालयीन समय के बाद और अवकाश के दिनों में भी वे कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।
CG NEWS: विधानसभा के सवालों का समय-सीमा में जवाब भेजने के लिए अतिरिक्त कलेक्टर आरए अधारी को नोडल अधिकारी और संयुक्त कलेक्टर एसएस दुबे को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।