CG News : बिलाईगढ़ में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 300 लीटर महुआ शराब और 3600 किलो लाहन जब्त
CG News : बिलाईगढ़ में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 300 लीटर महुआ शराब और 3600 किलो लाहन जब्त

सारंगढ़-बिलाईगढ़, सुनील टंडन। CG News : नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने बिलाईगढ़ में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। आबकारी आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव आर. संगीता के निर्देश और कलेक्टर धर्मेश साहू एवं सहायक आबकारी आयुक्त सोनल नेताम के मार्गदर्शन में इस अभियान को अंजाम दिया गया।
जंगल में पकड़ी गई अवैध शराब भट्ठियां
वृत्त प्रभारी सरसिवा को सूचना मिली थी कि ग्राम चारपाली-खपरखोल के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बनाई जा रही है, जिसे आगामी पंचायत चुनाव के दौरान बिक्री और परिवहन के लिए इस्तेमाल किया जाना था। सूचना की पुष्टि के बाद आबकारी टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारपाली-खपरखोल के जंगल में छापा मारा।
Read More : CG NEWS :त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : तोकापाल एवं बकावण्ड ब्लॉक में पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को दी गई प्रथम चरण का प्रशिक्षण
टीम ने गांव के बाहर नाले के किनारे लगभग 5 से 6 किलोमीटर अंदर जाकर जंगल में अवैध शराब निर्माण के ठिकानों को खोज निकाला। छापे के दौरान चार अलग-अलग स्थानों पर शराब बनाने की भट्ठियां मिलीं, जिनमें से तीन पर शराब चढ़ाई जा रही थी। इन जगहों से 50-50 लीटर की छह प्लास्टिक थैलियों में भरी कुल 300 लीटर महुआ शराब जब्त की गई।
3600 किलो लाहन किया गया नष्ट
शराब निर्माण के लिए तैयार किया गया 3600 किलो महुआ लाहन भी मौके पर मिला, जिसे प्लास्टिक की थैलियों में भरकर सीमेंट की बोरियों में रखा गया था। इसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज
इस कार्रवाई के दौरान अज्ञात आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(च) और 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी
इस सफल अभियान में आबकारी उपनिरीक्षक विपिन पाठक, मुख्य आरक्षक फागुलाल टंडन, धनेश्वराव मगर और सुरक्षा गार्ड लोचन साहू का विशेष योगदान रहा। आबकारी विभाग की यह कार्रवाई चुनावों के दौरान अवैध शराब के व्यापार पर रोक लगाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।