CG NEWS : भूपेश बघेल ने दागे सवाल, कहा – चुनाव के समय ही होती है रोहिंग्या और घुसपैठिए की बात, पढ़िए गृहमंत्री का जवाब
CG NEWS : भूपेश बघेल ने दागे सवाल, कहा - चुनाव के समय ही होती है रोहिंग्या और घुसपैठिए की बात, पढ़िए गृहमंत्री का जवाब

CG NEWS : रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय यह मुद्दा उठाया गया था, लेकिन अब सत्ता में आने के बाद एक साल तक सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की और सोते रहे। भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि इस मामले में आरटीआई आवेदन किया गया था, जिसमें ‘रोहिंग्या’ शब्द का कोई उल्लेख नहीं था, और विभाग ने जवाब दिया है कि जानकारी एकत्रित की जा रही है।
CG NEWS : पूर्व मुख्यमंत्री ने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा अब लोगों की भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रही है। भूपेश बघेल के इस बयान पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि चुनाव से इन मुद्दों का कोई लेना-देना नहीं है, यह सुरक्षा से जुड़ा मामला है। वे संदेहियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं और कई लोगों को जेल भेजा गया है।
READ MORE: CG Politics : बाजारी वार्ड-15 से पार्षद के लिए शुभम यादव भाजपा के प्रबल दावेदार, पढ़िए राजनीतिक सफर CG NEWS
CG NEWS : गृहमंत्री विजय शर्मा ने आगे कहा कि बस्तर, कोंडागांव, बालोद, दुर्ग, राजनांदगांव, बलौदाबाजार और कवर्धा जैसे जिलों में भी इस मामले में कार्रवाई की जा चुकी है। जो लोग कानून से भागने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह एक गंभीर विषय है, और जो लोग यहां रहना चाहते हैं, उन्हें पुलिस को जानकारी देकर अपने निवास की घोषणा करनी होगी।