CG NEWS : जगदलपुर नगरीय निकाय चुनाव के लिए बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने जारी किया कांग्रेस का घोषणा पत्र।
CG NEWS : जगदलपुर नगरीय निकाय चुनाव के लिए बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने जारी किया कांग्रेस का घोषणा पत्र।

CG NEWS : धीरज मेहरा/ जगदलपुर : बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में शहर की जनता से ढेर सारे वादे किए है । जिस भी निकाय में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी वहां इन वादों को पूरा किया जाएगा। नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज बुधवार को राजीव भवन जगदलपुर में बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने घोषणा पत्र जारी किया।
CG NEWS : कांग्रेस ने इसका नाम “जन घोषणा पत्र” दिया गया है।कार्यक्रम में विधायक लखेश्वर बघेल ने कांग्रेस जन घोषणा पत्र के महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी जिसमें उन्होंने ने घोषणा पत्र में कन्या विवाह पर सामूदायिक भवन नि:शुल्क देने, स्कूली और कॉलेज छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी नैपकीन देने से लेकर स्कूल-कॉलेजों और चौक-चौराहों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का वादा किया है।
CG NEWS : कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि निकायों में तालाबों का संरक्षण, सौन्दर्यीकरण की विशेष पहल की जाएगी। घाटों और तालाबों में महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे। शहरी व्यापारिक क्षेत्रों में महिला टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी। सर्व-सुविधायुक्त ऑटो रिक्शा/ई-रिक्शा के लिए पार्किंग और चार्जिंग की व्यवस्था। निगमों के अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की दिशा में प्रयास किया जाएगा।
CG NEWS : सभी चौक चौराहों में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कहा है कि महिला सुरक्षा की दृष्टि से सभी चौक-चौराहों और स्कूल-कॉलेज के पास में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। बीपीएल कार्डधारियों के लिए श्रद्धांजलि राशि योजना की राशि 2000 से बढ़ाकर 5000 करेंगे। सम्पत्तिकर, समेकितकर और जल उपभोक्ता शुल्क का घर बैठे भुगतान की सुविधा दी जाएगी।
CG NEWS : अगले 6 माह में जहां-जहां ऑनलाइन भवन अनुज्ञा की सुविधा नहीं है वहां सुविधा दी जाएगी। मकान आबंटन प्रक्रिया को और सरलीकृत और पारदर्शी करते हुए सभी आवासहीनों को पात्रतानुसार मकान दिया जाएगा।ज्ञात रहे कि जगदलपुर नगर निगम में विगत 9 वर्षों से कांग्रेस की ही सत्ता थी ,जिसमें कांग्रेस ने अपने वादों को पूरा करने सफल नहीं हुई थी। भाजपा और कांग्रेस दोनों की घोषणा पत्र जनता के समक्ष हैं।