CG NEWS : बलौदा बाजार डिस्ट्रिक्ट वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन का हुआ गठन
CG NEWS : बलौदा बाजार डिस्ट्रिक्ट वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन का हुआ गठन

CG NEWS : घरघोड़ा/ बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के द्वारा बलौदा-बाजार डिस्ट्रिक्ट वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के नवीन कार्यकारिणी पदाधिकारी का गठन किया गया. इस नवीन गठन के लिए पर्यवेक्षक के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव डॉ. राजेश जंघेल, छत्तीसगढ़ प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष नंदू जंघेल एवं राष्ट्रीय रेफरी छवि विश्वकर्मा के द्वारा बैठक लिया गया. छत्तीसगढ़ प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन , इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन एवं छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के द्वारा मान्यता प्राप्त खेल है.यह एथलीट की शक्ति और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है. माननीय पर्यवेक्षकों द्वारा वेटलिफ्टिंग के नियमों के बारे में, अस्मिता खेलों के बारे में और खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य बनाने हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किए है एवं आने वाले सत्र में राष्ट्रीय खेल बलौदा बाजार में हो सके इसके लिए पर्यवेक्षकों द्वारा नियमों से अवगत कराया गया.
CG NEWS : नवीन पदाधिकारी के रूप में श्री शिवरतन शर्मा (संरक्षक), अश्विनी शर्मा (अध्यक्ष), उत्तम कुमार साहू (कार्यकारिणी अध्यक्ष) , श्री मनोहर पंजवानी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) , श्री नवनीत मिश्रा (उपाध्यक्ष) , श्री राज करण भाटिया (उपाध्यक्ष) , श्री विशाल सिंह (उपाध्यक्ष) , श्री जयेश पंजवानी (सचिव) ,श्री खोम वर्मा (कोषाध्यक्ष), संयुक्त सचिव के रूप में श्री जीतू खंडेलवाल, श्री राहुल वर्मा ,श्री आशीष सोनकर ,श्री बिपुल मंडल का चयन किया गया.
इस भव्य कार्यक्रम में श्री हरदीप सिंह भाटिया नगर पालिका अध्यक्ष सिंमगा, श्री विकास सोनकर उपाध्यक्ष,आनंद यादव जिला अध्यक्ष बलौदा बाजार, श्री चंद्रमणि तिवारी मंडल अध्यक्ष सिमगा, गोलू अवस्थी पूर्व पार्षद पूर्व मंडल अध्यक्ष, टुकेश देवांगन पार्षद सिमगा एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कुमारी मेघा भगत उपस्थित थे.कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न होने पर नवीन पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षकों , वरिष्ठ नागरिकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.