Chhattisgarh

CG News : पानी की समस्या से जूझ रहा है चिचाड़ी का आंगनबाड़ी केंद्र, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा रनिंग वाटर, जांच की उठी मांग

CG News : पानी की समस्या से जूझ रहा है चिचाड़ी का आंगनबाड़ी केंद्र, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा रनिंग वाटर, जांच की उठी मांग

फरसगांव, रामकुमार भारद्वाज। CG News : कोंडागांव जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों माध्यम से लाखों बच्चों और गर्भवती महिलाओं को कुपोषण मुक्त बनाया जा रहा है। जिसका सफलतापूर्वक संचालन  कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के कारण मुमकिन होता है। लेकिन इसके बावजूद कई बार केंद्र पर सुविधाओं की कमी के कारण इन्हें बहुत कठिनाइयों के बीच काम करना पड़ता है।

इसका एक उदाहरण विकासखंड फरसगांव के ग्राम पंचायत चिचाड़ी के खासपारा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पानी की समस्या से जूझ रहा है यहां पर सुविधाओं की कमी के बीच कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को काम करना पड़ रहा है। और सबसे ताज्जुब की बात है कि यह आंगनबाड़ी केंद्र ग्राम पंचायत भवन के ठीक सामने स्थित है और इस पर पंचायत के सरपंच सचिव व अन्य जन-प्रतिनिधियों को नजर नहीं आती।

Read More : CG News : रायपुर विमानतल पर बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और प्रदेश प्रभारी का भव्य स्वागत, आगामी योजनाओं पर की गई चर्चा

CG News : ग्राम पंचायत की लापरवाही आई सामने
पंचायत स्तर पर तमाम स्कूलों, पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी केंद्र पर रनिंग वाटर के नाम पर जल पहुंचाने की पहल की गई है। इसके बाद भी आंगनबाड़ी केंद्र पर रनिंग वाटर से जल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। स्थिति यह कि ग्राम पंचायत अपने दावे में शत प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्रों पर जलापूर्ति प्रारंभ करने का दावा कर रहा है, लेकिन धरातल पर आंगनबाड़ी केंद्रों पर नल से पानी की बूंद नहीं टपक पा रही है।

ग्राम पंचायत का रनिंग वाटर चढ़ा भ्रष्टाचार का भेंट
बता दे कि ग्राम पंचायतों में स्कूल आंगनबाड़ी केंद्रों में रनिंग वाटर के तहत बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की योजना थी। परंतु रनिंग वाटर को लेकर चिचाड़ी ग्राम पंचायत में भारी भष्टाचार हुआ। रनिंग वाटर के नाम से आंबा केन्द्र के छत पर केवल एक पानी टंकी लगाकर उसमें से सप्लाई पाइप उतार कर केवल नल को लगा दिया गया जबकि एस्टीमेट के हिसाब से प्लेटफार्म बनना था उस हिसाब से कुछ काम नहीं हो पाया। सूत्रों की मानें तो रनिंग वाटर के सामग्री का न तो मूल्याकंन हुआ और न हीं भौतिक सत्यापन हुआ और घटिया सामग्री लगाकर राशि का आहरण भी हो गया। ऐसे स्थिति जिले के प्रायः सभी पंचायतों में हुआ है जिसका उच्चस्तरीय जांच का विषय है।

Read More : CG News : शैलेश शर्मा पुनः बने छग श्रमजीवी पत्रकार संघ के घरघोड़ा ब्लॉक अध्यक्ष, अधिकारों की रक्षा करने का लिया संकल्प

CG News : अनदेखी का खामियाजा भुगत रहे हैं ननिहाल
ग्राम पंचायत की चिचाडी के खासपारा आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर पड़ताल करने पर पता चला कि लंबे समय से कार्यकर्ता व सहायिका द्वारा केंद्र में बच्चों को छोड़ कर सड़क के उसपार से हैंडपंप से बच्चों के लिए पेयजल व्यावस्था करते हैं जो अत्याधिक आयरन युक्त पानी होने से बच्चों के सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। वहीं पानी के अभाव में बच्चे गन्दे शौचालय का उपयोग करते हैं जो बिमारी का मुख्य जड़ है। आंबा केंद्र में पानी की सप्लाई नहीं होने से पोषण वाटिका का नामोनिशान नहीं दिखा तो बच्चों को पौष्टिक आहार कहा मिलेगा।

कार्यकर्ता ने हैंडपंप खराब होने पर स्थिति और भी गंभीर होने की बात कही। जल जीवन मिशन की टोंटी तों लगा दिया गया लेकिन पानी नदारद है। केन्द्र के नौनिहालों को ग्राम पंचायत और महिला बाल विकास विभाग की अनदेखी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

CG News : जनपद सीईओ फरसगांव का कहना है कि, इस विषय पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फरसगांव रामेश्वर महापात्र से बात करने पर उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से मामला मेरे संज्ञान में आया मामले की जांच कर विधिवत कार्यवाही की जाएगी।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button