CG NEWS : कलिंगा विश्वविद्यालय और CEED के बीच समझौता, जलवायु एवं ऊर्जा नवाचार में मिलकर करेंगे काम
CG NEWS : Agreement between Kalinga University and CEED, will work together in climate and energy innovation

नया रायपुर । CG NEWS : कलिंगा विश्वविद्यालय और पर्यावरण एवं ऊर्जा विकास केंद्र (CEED) के बीच एक अहम समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए, जो शिक्षा, अनुसंधान, नवाचार और जलवायु परिवर्तन जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग की नई दिशा तय करेगा। यह समझौता विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक विशेष समारोह में संपन्न हुआ।
READ MORE : CG BREAKING : साय कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक कल, ढाई हजार से ज्यादा बर्खास्त सहायक शिक्षकों को मिलने वाली है खुशखबरी!
CG NEWS इस साझेदारी का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा संक्रमण, पर्यावरणीय गुणवत्ता, वृत्तीय अर्थव्यवस्था, स्वच्छ जल, अनुसंधान एवं संसाधनों के साझा उपयोग के माध्यम से छात्रों के समग्र विकास और भविष्य की चुनौतियों के लिए उन्हें तैयार करना है।
CG NEWS समझौते पर कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी और CEED के संस्थापक एवं सीईओ श्री रमापति कुमार ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर. श्रीधर, महानिदेशक डॉ. बायजू जॉन, विभिन्न विभागों के डीन, विभागाध्यक्ष और CEED की टीम भी मौजूद रही।
READ MORE : CG CRIME : दुबई में नौकरी का झांसा, ओमान से लौटते ही ठग गिरफ्तार – लुकआउट से हुआ भंडाफोड़
CEED के प्रतिनिधियों में शामिल थे –
– डॉ. मनीष वर्मा, निदेशक, जलवायु एवं ऊर्जा
– श्री अश्विनी अशोक, निदेशक, जस्ट ट्रांजिशन
– श्री तुषार शर्मा, राज्य प्रमुख, छत्तीसगढ़
– सुश्री नूतन वर्मा, कार्यक्रम अधिकारी, आउटरीच
– श्री केशव शर्मा, एसोसिएट, आउटरीच
READ MORE : CG NEWS : उधार पैसे नहीं दिए तो कर दी हत्या, बुजुर्ग दुकानदार की जान लेने वाला नौकर गिरफ्तार
CG NEWS CEED पिछले एक दशक से दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड सहित सिंधु-गंगा मैदान में पर्यावरणीय संरक्षण और सतत विकास पर कार्य कर रहा है। संगठन का फोकस जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा बदलाव और सभी के लिए स्वच्छ जल जैसे विषयों पर है।
CG NEWS कलिंगा विश्वविद्यालय, जिसे NAAC द्वारा B+ ग्रेड से मान्यता प्राप्त है, मध्य भारत का एक अग्रणी निजी शैक्षणिक संस्थान है। यह लगातार तीसरे वर्ष NIRF रैंकिंग में शीर्ष 101–150 विश्वविद्यालयों में स्थान प्राप्त कर रहा है। विश्वविद्यालय बहुविषयक शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा देते हुए छात्रों में वैश्विक स्तर की नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदार नागरिकता विकसित करने पर बल देता है।
READ MORE : CG Crime : छत्तीसगढ़ में ट्रकों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों की ठगी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार
CG NEWS समारोह का समापन दोनों संस्थानों की आपसी प्रतिबद्धता के साथ हुआ, जिसमें यह सुनिश्चित किया गया कि समझौते में उल्लेखित सभी लक्ष्यों और कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा।