CG NEWS : 3 किलोग्राम गांजा तस्करी में शामिल आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
CG NEWS : 3 किलोग्राम गांजा तस्करी में शामिल आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

CG NEWS : सारंगढ़-बिलाईगढ़ : सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पुलिस ने 3 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के दिशा-निर्देशों के तहत की गई, जिसमें सभी थाना और चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब और मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।
CG NEWS : पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निनिषा पाण्डेय और उप पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में, 25 जनवरी 2025 को मुखबिर की सूचना पर सरिया थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी राजीव नायर और प्रकाश यादव 3 किलोग्राम गांजे के साथ एक ब्रोन्ज रंग की होण्डा एक्टीवा में तस्करी करते हुए पकड़े गए। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
CG NEWS : इसके बाद, पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच करते हुए, आरोपी के साथी और गांजा सप्लाई करने वाले व्यक्ति की जानकारी जुटाई। इसके आधार पर, 29 जनवरी 2025 को बिनोद खड़िया नामक आरोपी को बरगढ़ (ओडिशा) से गिरफ्तार किया गया। उसे भी न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
CG NEWS : इस पूरी कार्रवाई में थाना सरिया के थाना प्रभारी, स.उ.नि. टीकाराम खटकर, सुमन कुमार चौहान, प्र.आर. ताराचंद रातड़े, भुवनेश्वर पण्डा, आरक्षक दिलीप स्नेही और सायबर सेल प्रभारी स.उ.नि. रामकुमार मानिकपुरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।