CG NEWS : कुदरा के प्लांटेशन जंगल कक्ष क्रमांक 1268 में लगी भीषणआग, प्लांटेशन में लगे पेड़-पौधे जलकर खाक, सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंचे वनकर्मी
CG NEWS : कुदरा के प्लांटेशन जंगल कक्ष क्रमांक 1268 में लगी भीषणआग, प्लांटेशन में लगे पेड़-पौधे जलकर खाक, सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंचे वनकर्मी

CG NEWS : गणेश तिवारी/एमसीबी: एमसीबी जिले के मनेन्द्रगढ़ वनमंडल अंतर्गत कुंवरपुर परिक्षेत्र के कुदरा के कक्ष क्रमांक 1268के जंगल में प्लांटेशन में भीषण आग लग गई। आग से कई एकड़ में फैले बांस, तेंदू और साल के पेड़-पौधे जल गए हैं। बड़े भूभाग में जंगल को आग से नुकसान पहुंचा है। इस मामले में ग्रामीणों ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने समय पर आग लगने की सूचना दी, लेकिन वनकर्मी आग बुझाने के लिए नहीं पहुंचे।
CG NEWS : मिली जानकारी के अनुसार,बुधवार को कुदरा के जंगल में भीषण आग लग गई। आग ने लाखों पेड़-पौधों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों को पेड़-पौधों के चटकने और आग लगने की गंध आई, तो उन्होंने घर से बाहर निकलकर देखा। लोगों ने बताया कि जंगल में भीषण आग लगी हुई थी और दूर तक धुएं की लपटें दिखाई दे रही थीं। जंगल में सूखे पत्ते, छोटे बांस के पौधे और तेंदूपत्ता में आग लगी हुई थी।
CG NEWS : ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना उन्होंने तुरंत वनकर्मियों को दी, लेकिन वे मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया। इससे लाखों पौधे जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि यहां पदस्थ वन अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय में निवास नहीं करते हैं। लोगों ने कहा कि अगर वे मुख्यालय में निवास करते, तो सूचना मिलते ही आग बुझाने के लिए पहुंचते, जिससे इतना बड़ा नुकसान नहीं होता।
CG NEWS : ग्रामीणों का कहना है कि कई एकड़ में जंगल फैला हुआ है। इसमें प्लांटेशन लगाया गया है जिसमें बांस , तेंदू के पौधे और सरई के पेड़ लगे हुए हैं। आग के कारण बड़े पेड़ तो बच गए, लेकिन छोटे झाड़, बांस, व तेंदू के पौधे नहीं बचे। गौरतलब है की वन क्षेत्र को विकसित करने के लिए प्लांटेशन लगाया जा रहा है जिससे पर्यावरण को सुधारा जा सके। मुख्यालय में वन अधिकारी और कर्मचारी नहीं रहते हैं। वे आए दोनों मनेंद्रगढ़ वन मंडल और वन परिक्षेत्र कार्यालय (कुंवरपुर)जनकपुर आते जाते रहते हैं हैं। रेंजर भी हर दिन आना-जाना करते हैं, जबकि प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट निर्देश है कि मुख्यालय में रहकर ही अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी करें।
CG NEWS : वनपरिक्षेत्र कुंवपुर वनपरिक्षेत्रा अधिकारी से आग लगने का कारण पूछा गया तो उनके द्वारा अपना और अपने कर्मचारियों का बचाव करते हुए कहा गया की रोड के किनारे का पत्ता साफ कर आग लगाया जा रहा था जिससे जंगल में आग न लगे लेकिन आग कूद कर उस पार चली गई और कुछ डिसमिल में आग लग गई जिसको हमारे कर्मचारियों ने तत्काल बुझा दिया।