CG News : सड़क हादसों में घायलों की जान बचाने वाले 5 ‘गुड सेमेरिटन’ सम्मानित, एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने की सराहना
CG News : 5 'Good Samaritans' who saved the lives of injured in road accidents were honored, SSP Dr. Lal Umed Singh praised them

रायपुर | CG News : रायपुर जिले में फरवरी एवं मार्च 2025 के दौरान राष्ट्रीय राजमार्गों, राजकीय मार्गों और अन्य सड़कों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में साहस दिखाते हुए घायलों की जान बचाने वाले 5 नेक दिल ‘गुड सेमेरिटन’ को रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
CG News इस अवसर पर एसएसपी डॉ. सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की त्वरित सहायता करना समाज का नैतिक कर्तव्य है और इस दिशा में युवाओं को भी आगे आने की जरूरत है। उन्होंने यह भी बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा गुड सेमेरिटन कानून के तहत ऐसे व्यक्तियों को कानूनी संरक्षण और प्रोत्साहन देने के निर्देश हैं।
‘गोल्डन आवर’ में मदद से बचती हैं जानें
हर साल देश में लगभग 1.5 लाख लोगों की जान सड़क दुर्घटनाओं में चली जाती है। इनमें से अधिकतर मौतें इसलिए होती हैं क्योंकि घायल को समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाती। हादसे के बाद का पहला घंटा यानी ‘गोल्डन आवर’ जीवन रक्षक होता है, जिसमें यदि त्वरित उपचार मिल जाए, तो 90% मामलों में जान बचाई जा सकती है। CG News
READ MORE : True Love Story : दो बहनों को हुआ एक-दूसरे से प्यार! पति-पत्नी की तरह रहने की खाईं कसमें, फिर 4 साल बाद…
सम्मानित गुड सेमेरिटन की सूची-
1. प्रफुल साहू (ग्राम रीवा, मंदिर हसौद): 18 जनवरी 2025 को एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल युवक को डायल 112 की सहायता से अस्पताल पहुंचाकर जान बचाई।
2. गौरव भारती (ग्राम छतौना): 4 फरवरी 2025 को सेरीखेड़ी में एक्सीडेंट के बाद घायल पैदल यात्री को त्वरित सहायता दिलाकर जीवन रक्षक भूमिका निभाई।
3. गुलशन बंजारे (ग्राम गोढ़ी): 6 मार्च 2025 को उमरिया में कार पलटने की दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
4. गागेन्द्र सिंह राजपूत (कृषक नगर, जोरा): 13 फरवरी 2025 को अम्लेश्वर घाट के पास एक्सीडेंट में घायल 3 लोगों को अपने निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाकर जान बचाई।
5. रविन्द्र सिंह (रावांभाठा, थाना खमतराई): 11 फरवरी 2025 को मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल व्यक्ति को डायल 112 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया। CG News
READ MORE : BREAKING NEWS : आम आदमी को लगा महंगाई का तगड़ा झटका! LPG सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी, जानें क्या हैं नए रेट
जनजागरूकता के लिए होर्डिंग्स लगाने के निर्देश
CG News एसएसपी डॉ. सिंह ने यातायात पुलिस को निर्देश दिए कि इन नेक व्यक्तियों के कार्यों का प्रचार-प्रसार शहर के प्रमुख स्थानों—रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कलेक्ट्रेट गेट, जय स्तंभ चौक, मरीन ड्राइव आदि—पर होर्डिंग्स और फ्लैक्स के माध्यम से किया जाए, ताकि समाज में और लोग प्रेरित होकर आगे आएं।
कार्यक्रम में अधिकारी भी रहे मौजूद
इस सम्मान समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. प्रशांत शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक गुरजीत सिंह और सतीश ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अंत में एसएसपी ने सभी गुड सेमेरिटन से आग्रह किया कि वे भविष्य में भी इसी तरह मानव सेवा का भाव बनाए रखें और समाज को जागरूक करने में अपनी भूमिका निभाएं। CG News