CG News : 40 वां वार्षिक ख़ान सुरक्षा पखवाड़ा समारोह: सेंचुरी सीमेंट लाइमस्टोन खदान बैकुंठ – अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड में वार्षिक ख़ान सुरक्षा पखवाड़ा का किया गया आयोजन
CG News : 40 वां वार्षिक ख़ान सुरक्षा पखवाड़ा समारोह: सेंचुरी सीमेंट लाइमस्टोन खदान बैकुंठ – अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड में वार्षिक ख़ान सुरक्षा पखवाड़ा का किया गया आयोजन

अजय नेताम रिपोर्टर, तिल्दा नेवरा। CG News : खान सुरक्षा निदेशालय बिलासपुर एवं रायगढ़ परिक्षेत्र के तत्वावधान में अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के सेंचुरी लाइमस्टोन खदान बैकुंठ में वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर खान सुरक्षा निदेशालय बिलासपुर द्वारा निरीक्षण दल का आगमन हुआ जिसके कन्वेयर सेल से अनुपम बिष्ट जीएम दल्ली माइंस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए साथ ही निरीक्षण दल के सदस्य जितेंद्र ठाकरे एनएमडीसी बचेली से जोयसीमा कर सीमेंट से, तथा मंगेश उठाने गोदावरी इस्पात से कार्यक्रम में शामिल हुए ।
ख़ान प्रांगण में ध्वजारोहण कर मुख्य अतिथि द्वारा वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया मुख्य अतिथि श्री बिष्ट ने सभी को खदान में सुरक्षित कार्य संपादन के लिए शपथ दिलाया एवं ख़ान सुरक्षा उपाय के विषय में मार्गदर्शन भी किया तथा हमारे द्वारा संपादित किए गए ख़ान सुरक्षा के प्रबंधों का सराहना भी की ख़ान विभाग प्रमुख अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि अपने कार्य क्षेत्र में एक सुरक्षात्मक एवं सकारात्मक वातावरण का निर्माण करके शून्य क्षती के साथ अपने कार्य निष्पादित करें ।
Read More : CG News : बिलाईगढ़ में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 300 लीटर महुआ शराब और 3600 किलो लाहन जब्त
ख़ान प्रबंधक रविंदर पाल सिंह भाटिया ने हमारे अतिथियों को हमारे खदान की सुरक्षा उपबंधों नियमों मानक कार्यप्रणाली विगत वर्षों से शून्य क्षति आदि में विषय विस्तृत जानकारी दी तथा साथ ही सुरक्षात्मक कार्य प्रणाली अपना कर कार्य करने के लिए अलग-अलग राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों से प्राप्त पुरस्कार के बारे में अवगत कराया ख़ान में कार्यरत कर्मचारियों एवं स्कूल के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत सुरक्षा गीत एवं ख़ान के कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया ।
बैकुंठ सीमेंट वर्क के आदित्य बिरला स्कूल एवं आसपास के गांवों के स्कूल के बच्चों ख़ान कर्मचारी एवं कॉलोनी में निवासरत गृहणियों के लिए निबंध लेखन प्रश्नोत्तरी चित्रकारी, ख़ान सुरक्षा स्लोगन आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया ।
निरीक्षण दल के द्वारा हमारे खदान में विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया एवं पौधारोपण का पर्यावरण संरक्षण को भी संदेश दिया गया उक्त समारोह में ख़ान विभाग के प्रमुख अशोक कुमार सिन्हा एचआर प्रमुख देव आशीष राय चौधरी, वित्त विभाग प्रमुख सुनंदा बसु, ख़ान प्रबंधक रविंदर पाल सिंह भाटिया खदान के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों एवं कामगार साथियों के साथ संयंत्र में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया है ।